
Rohit Sharma viral video: रोहित शर्मा (Rohit Sharma in IPL) के केकेआर (KKR) के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ बीतचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हिट मैन ने कुछ ऐसी बातें की जिसने फैन्स के बीच सनसनी मचा दी है. दरअसलस, वीडियो में रोहित और नायर को 'टीम में हुए बदलाव को लेकर चर्चा कर रहे हैं. वीडियो के अंत में, मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि "यह उनका आखिरी है". हालांकि बातचीत का संदर्भ पूरी तरह से ज्ञात नहीं है, लेकिन फैन्स के बीच अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. फैन्स को लगता है कि रोहित मुंबई इंडियंस को लेकर बात कर रहे हैं. तो वहीं कुछ फैन्स को लग रहा है कि यह रोहित का आखिरी आईपीएल है. दरअसल, वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, "एक एक चीज चेंज हो रहा है...वो उनके ऊपर है...जो भी है वो मेरा घर है भाई, वो मंदिर जो है ना मैंने बनवाया है."
ये भी पढ़े- शुभमन गिल और जायसवाल में कौन है बेहतर, वसीम अकरम ने दिया जवाब
इस बातचीत में आखिरी लाइन रोहित कहते हैं, "भाई मेरा क्या मेरा तो ये आखिरी है." सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. वहीं, जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और फैन्स इसको लेकर तरह-तरह की बातें करने लगे तो इस वीडियो को केकेआर ने अपने सोशल मीडिया से हटा दिया लेकिन फैन्स ने समय रहते वीडियो को SAVE कर लिया था. फैन्स अब एक बार फिर रोहित के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं और मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट पर अपनी राय दे रहे हैं.
Clear audio of Rohit Sharma and Abhishek Nayar's conversation, he didn't said that it's his last IPL.
— Aryan 🇮🇳 (@Iconic_Hitman) May 10, 2024
Please don't make any conclusions on half said words.🙏pic.twitter.com/9lbtZRQvQB
वहीं, इस सीजन आईपीएल में मुंबई इंडियंस का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा है. मुंबई की टीम प्लेऑफ से लगभग बाहर हो गई है. रोहित को कप्तानी पद से हटाने के बाद हार्दिक को टीम का नया कप्तान बनाया गया था लेकिन हार्दिक की कप्तानी बेहद ही औसत रही, कप्तान के तौर पर हार्दिक पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. यही कारण है कि पूरी टीम इस बार औसत परफॉर्मेंस ही कर पाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं