विज्ञापन
This Article is From May 11, 2024

T20 world cup में जायसवाल - रोहित नहीं बल्कि इन दो बल्लेबाजों को करना चाहिए ओपनिंग, मैथ्यू हेडन ने बताया

Matthew Hayden on new batting order in T20 World Cup: मैथ्यू हेडन की बेटी Grace Hayden (ग्रेस हेडन)  इस समय स्टार स्पोर्ट्स पर एंकर की भूमिका निभा रही है. ऐसे में प्रोग्राम के दौरान Grace Hayden (ग्रेस हेडन) ने अपने पिता से फैन के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब मांगा, जिसपर पूर्व क्रिकेटर ने रिएक्ट किया

T20 world cup में जायसवाल - रोहित नहीं बल्कि इन दो बल्लेबाजों को करना चाहिए ओपनिंग, मैथ्यू हेडन ने बताया
Matthew Hayden on Indian opening in T20 World Cup 2024

Matthew Hayden on new batting order in T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने उस सवाल का जवाब दिया है जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या इसबार के टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली और रोहित को भारत के लिए ओपनर की भूमिका निभानी चाहिए. दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम के दौरान मैथ्यू हेडन ने इस सवाल का जवाब दिया है. मैथ्यू हेडन की बेटी Grace Hayden (ग्रेस हेडन)  इस समय स्टार स्पोर्ट्स पर एंकर की भूमिका निभा रही है. ऐसे में प्रोग्राम के दौरान Grace Hayden (ग्रेस हेडन) ने अपने पिता से फैन के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब मांगा, जिसपर पूर्व क्रिकेटर ने रिएक्ट किया. मैथ्यू हेडन  ने इस सवाल का जवाब देते हुए सीधे तौर पर कहा है कि य़कीनन नहीं कोहली और रोहित को ओपनिंग नहीं करनी चाहिए. (Rohit and Yashasvi Jaiswal)

ये भी पढ़े- शुभमन गिल और जायसवाल में कौन है बेहतर, वसीम अकरम ने दिया जवाब

अपनी बात रखते हबुए मैथ्यू हेडन  ने कहा, मैं नहीं चाहूंगा कि कोहली और रोहित  (Rohit Sharma vs Virat kohli) ओपनिंग की भूमिका निभाएं, दरअसलल टीम इंडिया को राइट और लेफ्ट हैंड कंबीनेशन के साथ ओपनिंग में उतरना चाहिए. जायसवाल और रोहित को ओपनिंग करनी चाहिए और नंबर पर विराट कोहली. लेकिन अगर आप कंबीनेशन में बदलाव चाह रहे हैं तो आप कोहली और जायसवाल के ओपनिंग विकल्प के साथ जा सकते हैं. रोहित नंबर 4 पर बैटिंग कर सकते हैं. नंबर 3 पर सूर्य़कुमार यादव, ये टॉप 4 भारत के लिए कंबीनेशन बन सकते हैं. मेरे हिसाब से कोहली और जायसवाल ओपनिंग, नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव और नंबर 4 पर रोहित, यह सही कंबीनेशन हो सकता है.  (Kohli with Yashasvi Jaiswal)

मेरे अनुसार कोहली को शुरुआती 6 ओवर जरुर खेलना चाहिए. वो काफी अहम होंगे. मैं रोहित को नंबर 4 पर देखना चाहूंगा. मेरे नजर में कोहली और जायसवाल सही कंबीनेशन  ओपनिंग के लिए हो सकते हैं. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आागज जून में होना है. भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. 

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के मैच (India Match in T20 World Cup 2024)
5 जून- भारत Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून- भारत Vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून- भारत Vs यूएसए, न्यूयॉर्क
15 जून- भारत Vs कनाडा, फ्लोरिडा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: