विज्ञापन

PMO में बैक-टू-बैक हाईलेवल मीटिंग, पीएम मोदी से मिलने के लिए पहुंचे राहुल गांधी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर को साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे. इसके बाद से ही लगातार बैठकों का दौर जारी है. राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ पीएम मोदी की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. 

राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ पीएम मोदी की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. (फाइल)

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्‍शन मोड में हैं और बैठकों का दौर लगातार जारी है. सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएम मोदी ने कई बैठकें की. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीएम मोदी से मिलने के लिए पीएमओ पहुंचे. राहुल गांधी की पीएम मोदी से मुलाकात को बेहद महत्‍वपूर्ण बताया जा रहा है और संभावना जताई जा रही है कि यह मुलाकात नए सीबीआई प्रमुख के चुनाव को लेकर भी हो सकती है. हालांकि ऐसी भी अटकलें हैं कि दोनों नेताओं के बीच पहलगाम हमले को लेकर भी बात हो सकती है.

सीबीआई निदेशक के चयन के लिए कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य न्यायाधीश और लोक सभा में विपक्ष के नेता होते हैं. वर्तमान सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल 25 मई 2025 को खत्म हो रहा है. 

डोभाल ने भी की पीएम मोदी से मुलाकात

इससे पहलेे,राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों के बीच कुछ देर की बातचीत के बाद डोभाल बाहर निकले और इसके बाद पीएम मोदी से मिलने के लिए गृह सचिव गोविंद मोहन पीएमओ पहुंचे. पीएमओ में बैठकों के लगातार दौरों से जल्‍द ही कुछ बड़ा होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर को साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे. इसके बाद से ही लगातार बैठकों का दौर जारी है. राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ पीएम मोदी की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. 

पीएम मोदी से मिले रक्षा सचिव 

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी लगातार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. प्रधानमंत्री पूरे मामले पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक भी कर चुके हैं. 

माना जा रहा है कि रक्षा सचिव ने सोमवार को हुई इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री को ताजा हालात और सैन्य तैयारियों की जानकारी दी.

भारत-जापान के रक्षा मंत्रियों की मुलाकात

वहीं, सोमवार को ही नई दिल्ली में जापान के रक्षा मंत्री ने भारत के रक्षा मंत्री से मुलाकात की. इससे पहले रविवार को भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयरचीफ मार्शल एपी सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से पीएम आवास पर मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि वायुसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री को मौजूदा स्थिति और एयरफोर्स की तैयारियों से अवगत कराया. यह मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली. वहीं, शनिवार को नौसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी.

इस बीच सोमवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जापान के रक्षा मंत्री जनरल नाकातानी के बीच एक महत्वपूर्ण मुलाकात हुई. नई दिल्ली में हुई इस मुलाकात के दौरान जापानी रक्षा मंत्री ने भारत को अपना समर्थन दिया. 

उन्होंने बताया कि जापान भारत के साथ खड़ा है. भारत और जापान के रक्षा मंत्रियों की इस महत्वपूर्ण बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की भी चर्चा हुई. जापान के रक्षा मंत्री नाकातानी ने पहलगाम हमले के मामले में भारत के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: