विज्ञापन
This Article is From May 05, 2025

दिव्यांगों पर कमेंट करना समय रैना को पड़ा भारी, सुप्रीम कोर्ट ने पेश होने का दिया निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया कि वे समय रैना समेत चार अन्य को नोटिस जारी करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे अगली तारीख पर कोर्ट में मौजूद रहेंगे.

दिव्यांगों पर कमेंट करना समय रैना को पड़ा भारी, सुप्रीम कोर्ट ने पेश होने का दिया निर्देश
अगर समय रैना पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे
नई दिल्‍ली:

'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर स्टैंड-अप कमीडियन समय रैना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शो में दिव्यांगों पर किए गए कमेंट को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त है. कोर्ट ने समय रैना समेत चार अन्य को पेश होने का निर्देश दिया. कोर्ट ने मुंबई के पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया कि वे समय रैना समेत चार अन्य को नोटिस जारी करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे अगली तारीख पर कोर्ट में मौजूद रहेंगे. कोर्ट ने चेतावनी दी कि अगर वे पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

यह आदेश मेसर्स क्योर एसएमए फाउंडेशन की दायर एक रिट याचिका को लेकर दिया गया. इससे पहले 21 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना को मामले में पक्षकार बनाने का आदेश दिया था. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना की क्लिप को रिकॉर्ड पर लिया था, जिसमें अपनी आंख खो चुके एक व्यक्ति के साथ ही दो महीने के शिशु का मजाक उड़ाया गया था, जिसे जीवित रहने के लिए 16 करोड़ के इंजेक्शन की जरूरत थी.

मामले में क्योर एसएमए फाउंडेशन ऑफ इंडिया कोर्ट पहुंची और उसने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि किस तरह से रैना ने दिव्यांगों पर अपने शो में जोक बनाए. इस पर जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने नाराजगी जताई और कहा था कि हम इससे व्यथित हैं. मामले में जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “हम आरोपों से वास्तव में परेशान हैं और इन घटनाओं को रिकॉर्ड पर रखना चाहेंगे. यदि आपके पास ट्रांसक्रिप्ट के साथ वीडियो है तो उन्हें भी साथ लाएं. संबंधित व्यक्तियों को पक्षकार बनाएं और उपाय सुझाएं, फिर हम देखेंगे.''

बता दें कि एसएमए (स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी) के लिए जीवन रक्षक दवाओं में जोलगेनेस्मा शामिल है, जो थेरेपी है, जिसकी लागत लगभग 16 करोड़ रुपए है. आवेदन में कहा गया था, ''ऐसी दवाएं देश की अधिकांश आबादी के लिए मुश्किल हैं और पहुंच से बाहर हैं. ऐसे में इस तथ्य का मजाक उड़ाना सही नहीं था.'' वहीं, शो के दौरान रैना ने दो महीने के बच्चे के चैरिटी की ओर इशारा किया था. उन्होंने कहा, "कुछ पागलपन" हुआ था, "दो महीने के बच्चे को 16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की आवश्यकता है."

श्रोताओं में से एक महिला को संबोधित करते हुए रैना ने कहा था, "मैडम, आप मुझे बताइए... अगर आप वह मां होतीं और एक दिन आपके बैंक खाते में 16 करोड़ रुपये आ जाते. जबकि, आपका दो महीने का बच्चा होता तो क्या आप अपने पति से यह नहीं कहतीं कि महंगाई बढ़ रही है." रैना को हाल ही में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में माता-पिता पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com