विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2024

रॉबिन उथप्पा ने चुनी विश्व क्रिकेट के टॉप 3 विकेटकीपर, इस महान दिग्गज को बताया नंबर वन

Robin Uthappa on top 3 wicketkeepers. रॉबिन उथप्पा ने विश्व क्रिकेट के टॉप तीन विकेटकीपरों के नाम का ऐलान किया है.

रॉबिन उथप्पा ने चुनी विश्व क्रिकेट के टॉप 3 विकेटकीपर,  इस महान दिग्गज को बताया नंबर वन
Robin Uthappa on top 3 wicketkeepers in The World

Robin Uthappa picks top 3 wicketkeepers: भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने टॉप तीन विकेटकीपरों का चुनाव किया है. स्पोर्ट्स एंकर शेफाली बग्गा के इंस्टा पर शेयर किए गए इंटरव्यू में उथप्पा ने अपने पसंद के तीन विकेटकीपरों के नाम लिए हैं जिसे वो विश्व क्रिकेट के टॉप तीन विकेटकीपरों में मानते हैं. उथप्पा ने पहले नंबर पर महान धोनी को रखा है तो वहीं दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर की पसंद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट बने हैं. इसके अलावा नंबर तीन पर उथप्पा ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर कुमार संगाकारा को जगह दी है. बता  दें कि उथप्पा धोनी की कप्तानी में भी खेले हैं. 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में जब भारतीय टीम विश्व विजेता बनी थी तो उथप्पा भारतीय टीम के सदस्य रहे थे. 

हार्दिक पंड्या के कप्तान न बनने पर बोले रॉबिन उथप्पा

वहीं भारतीय क्रिकेट में फेरबदल हुआ है. टीम को गंभीर के तौर पर नया कोच मिला है. इसके अलावा टी-20 की कप्तानी हार्दिक को नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को मिली है. ऐसे में इस बारे में उथप्पा ने बात की और कहा है कि मेरी सहानुभूति हार्दिक के साथ हैं क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. उथप्पा ने आजतक के साथ इंटरव्यू में हार्दिक को लेकर बात की. उथप्पा ने कहा कि उन्हें लगता है कि वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए ही यह फैसला किया गया होगा. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर का टीम में होना बड़ी बात है, ऐसा होना काफी मुश्किल होता है. मेरा मानना है कि हार्दिक के वर्कलोड को देखते हुए ही मैनमेंट में यह फैसला किया होगा. 

वैसे, टीम के चयनकर्ता अजीत अगरकर ने हार्दिक के कप्तान न बनाए जाने पर अपनी राय दी थी और कहा था कि हम एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाह रहे थे जो लंबे समय तक क्रिकेट खेलता रहे. सूर्या में वो क्षमता है. उसने पहले भी कप्तानी की थी. वहीं, हार्दिक के साथ सबसे बड़ी समस्या उसकी फिटनेस रही है. यही कारण है कि कप्तानी सूर्या को दी गई है. वैसे, चयनकर्ता ने सीधे तौर पर कहा कि हार्दिक हमारे लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: