विज्ञापन
This Article is From May 08, 2014

पारी की शुरुआत करते हुए सहज होता हूं : रोबिन उथप्पा

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कोलकाता नाइट राइर्ड्स टीम के सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा का कहना है कि वैसे तो वह दूसरे स्थानों पर भी खेल चुके हैं, लेकिन वह पारी की शुरुआत करते हुए अधिक सहज महसूस करते हैं।

उथप्पा आईपीएल-7 में कप्तान गौतम गम्भीर के साथ पारी की शुरुआत कर रहे हैं और बीती तीन पारियों में 47, 65 और 47 रन बना चुके हैं। वह अब तक दो बार गंभीर के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर चुके हैं।

उथप्पा ने वेबसाइट 'आईपीएलटी-20 डॉट कॉम' से कहा कि उन्होंने खासतौर पर नाइट राइडर्स प्रबंधन से पारी की शुरुआत के लिए भेजने हेतु अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया।

उथप्पा ने कहा, मुझे पारी शुरू करने में मजा आने लगा है। इस क्रम पर मैं सहज महसूस करता हूं। मेरे लिए यही काम अच्छा है। मैंने इस सम्बंध में सपोर्ट स्टाफ और गम्भीर से बात की थी और कहा था कि मेरे लिए यही क्रम अच्छा रहेगा।

मैं इस बात को लेकर बेहद खुश हूं कि टीम प्रबंधन ने मेरा अनुरोध स्वीकार किया। अब मेरा मकसद टीम के लिए अधिक से अधिक योगदान देते हुए इस स्थान और टीम में अपनी उपयोगिता को बनाए रखना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, कोलकाता नाइट राइडर्स, रोबिन उथप्पा, IPL, Kolkata Knight Riders, Robin Uthappa