
Ritika Sajdeh on Rahul Dravid: भारत के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sahrma) की वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर भावुक मैसेज किया है. अपने इंस्टास्टोरी पर रितिका ने पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को लेकर मैसेज किया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. Ritika Sajdeh ने रोहित शर्मा के द्वारा लिखे गए मैसेज पर रिएक्ट किया औऱ द्रविड़ को लेकर लिखा, "बहुत सारी भावनाएं, आप हमारे पूरे परिवार के लिए बहुत मायने रखते हैं, आपको बहुत याद किया जाएगा, मुझे लगता है कि सैमी आपको सबसे ज्यादा याद करेगी." रितिका सजदेह के इस पोस्ट पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं.

Photo Credit: Ritika Sajdeh Instagram
वहीं, दूसरी ओर रोहित शर्मा ने टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भावनात्मक विदाई देते हुए मानव प्रबंधन कौशल और स्टार खिलाड़ी की अपनी छवि को काम पर हावी नहीं होने देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. लगभग तीन वर्ष तक मुख्य कोच रहे द्रविड़ ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम को चैंपियन बनाने के बाद अपना पद छोड़ दिया था.
रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले कप्तान द्रविड़ के बारे में अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा,"मेरी पत्नी (रितिका सजदेह) आपको मेरी ‘वर्क वाइफ' कहती है और मैं भाग्यशाली हूं जो मैं आपको ऐसा कह कर बुलाने का हक रखता हूं. इस पर अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए मैं उचित शब्द खोजने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं ऐसा कर पाऊंगा. "
उन्होंने कहा, "आप इस खेल के सच्चे दिग्गज खिलाड़ी हो लेकिन आपने अपनी उपलब्धियों को पीछे छोड़कर हमारे कोच का पद संभाला और आप उस स्तर पर पहुंचे जिससे हम आपके साथ सहजता से बात कर सके." रोहित ने लिखा, "यह आपका उपहार, आपकी विनम्रता और इतने समय के बाद भी इस खेल के प्रति आपका प्यार है."
रोहित ने अपनी बात आगे ले जाते हुए अपने पोस्ट में लिखा, "मैं बचपन से ही अरबों अन्य लोगों की तरह आपका सम्मान करता हूं लेकिन मैं भाग्यशाली हूं जो मुझे आपके साथ इतने करीब से काम करने का मौका मिला. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा और मैं हर याद को संजोकर रखूंगा" (भाषा के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं