विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2022

ऋषभ पंत ने अपनी खास 'दोस्त' को कुछ ऐसे किया बर्थडे विश

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बायोबबल से बाहर आ गए हैं. उन्हों कोहली के साथ 10 दिनों का ब्रेक दिया गया है. जिसके कारण अब पंत श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे.

ऋषभ पंत ने अपनी खास 'दोस्त' को कुछ ऐसे किया बर्थडे विश

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बायोबबल से बाहर आ गए हैं. उन्हों कोहली के साथ 10 दिनों का ब्रेक दिया गया है. जिसके कारण अब पंत श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे. भारतीय टीम से अलग होने के बाद पंत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल पंत ने अपनी खास दोस्त ईशा नेगी (Isha Negi) को बर्थडे विश किया है. भारतीय विकेटकीपर ने इंस्टास्टोरी पर ईशा नेगी की तस्वीर शेयर करते हुए बर्थडे विश किया. पंत ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे ईशा', इसके साथ-साथ भारतीय क्रिकेटर ने दिल की इमोजी भी शेयर की है. पंत के इस पोस्ट पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. 2022 : अब एक दिन पहले शुरू हो सकता है IPL, जानिए शेड्यूल और वेन्यू पर ताजा अपडेट

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में पंत ने धमाकेदार अर्धशतक जमाई थी, जिसके कारण भारतीय टीम को जीत मिली थी. पंत ने दूसरे टी-20 में 28 गेंद पर 52 रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजे गए थे.  IPL 

914v7tr

बता दें कि कोहली और पंत दोनों श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी करेंगे,  श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मोहाली (चार से आठ मार्च) और बेंगलुरू (12 से 16 मार्च) में खेले जाएंगे. मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, हनुमा विहारी जैसे विशेषज्ञों के अलावा कोहली और पंत माह के अंत में चंडीगढ़ में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश करेंगे. मोहाली में होने वाला मुकाबला कोहली का 100वां टेस्ट होगा और बीसीसीआई चाहता है कि वह इस यादगार पल के लिए फिट और तरोताजा रहें. कोहली और पंत साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत से अधिकतर मुकाबलों में खेले हैं.

क्रिस गेल बने इस टीम के हेड कोच, खुद ट्वीट कर बोले- 'अब कोई बहस नहीं होनी चाहिए...'

पंत ने इस बीच तीन टेस्ट, छह एकदिवसीय और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले. दिसंबर की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट का ब्रेक मिलने के बाद से वह लगातार खेल रहे थे इसलिए उन्हें जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से ब्रेक की जरूरत थी. (इनपुट भाषा के साथ)

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com