विस्फोटक क्रिस गेल (Chris Gayle) ने सोशल मीडिया पर एक खास ट्वीट किया है जो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल गेल ने ट्वीट कर खुद करांची किंग्स की टीम केनए कोच का ऐलान कर दिया है. गेल ने ट्वीट किया और लिखा है कि वो अब अगले सीजन में करांची किंग्स के कोच होंगे, इसपर अब कोई भी बहस नहीं करेगा.' गेल का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स टीम की कप्तानी बाबर आजम करते हैं. वहीं, इस टीम के कोच इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी पीटर मूरेस हैं. इस सीजन में कराची किंग्स की टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा है. यही कारण है कि अब गेल ने ऐसा ट्वीट कर कराची किंग्स टीम के परफॉर्मेंस पर निशाना साधा है. बता दें कि इस सीजन में कराची किंग्स की टीम ने कुल 9 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें सिर्फ एक में ही जीत हासिल हो पाई है. बाबर आजम के कप्तानी रहते हुए भी कराची किंग्स का इस टूर्नामेंट में भला नहीं हो पाया है. विस्फोटक गेल पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स की ओर से भी खेल चुके हैं. वैसे, गेल ने यह ट्वीट मजाक करते हुए ही किया है.
IPL 2022 : अब एक दिन पहले शुरू हो सकता है IPL, जानिए शेड्यूल और वेन्यू पर ताजा अपडेट
Hey @thePSLt20 - I will be the new head coach next season for @KarachiKingsARY.
— Chris Gayle (@henrygayle) February 19, 2022
There's no argument in this one! #UniverseBoss
बांग्लादेश प्रीमनियर लीग में दिखाया जलवा
भले ही अब इंटरनेशनल क्रिकेट से गेल गायब हो गए हैं लेकिन उन्होंने अपना जलवा बीपीएल में दिखाया है. गेल इस लीग में फॉर्च्यून बारीशाल के लिए खेले थे. बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल में गेल की टीम को कोमिला विक्टोरियंस ने 1 रन से हरा दिया था. फाइनल में क्रिस गेल ने 31 गेंद पर 33 रन की पारी खेली थी.
अब आईपीएल नहीं खेलेंगे क्रिस
बता दें कि इस बार के आईपीएल ऑक्शन में क्रिस गेल ने अपना नाम नहीं भेजा था. यानि अब गेल आईपीएल नहीं खेलेंगे. फैन्स के लिए यकीनन यह एक बुरी खबर है. दरअसल गेल ने पिछले सीजन में ही इस बात का ऐलान कर दिया था. क्रिस गेल टी-20 के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक हैं.
AUS स्पिनर की 'लड्डू गेंद' पर बोल्ड हुआ श्रीलंकाई बल्लेबाज, गेंदबाज भी यकीन नहीं कर पा रहा- Video
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलेंगे या नहीं
बता दें कि 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में गेल वेस्टइंडीज की ओर से खेले थे. हालांकि 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में वो खेलेंगे या नहीं, इसके बारे में उन्होंने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा है. हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने इच्छा जताई थी कि आखिरी बार वो देश के लिए खेलना चाहते हैं. इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप फिर से खेला जाने वाला है.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं