
Rishabh Pant Shines In LSG Net Session: आईपीएल 2025 के आगाज में अब गिनती के महज चंद दिन शेष रह गए हैं. सभी टीमें खिताब पर कब्जा जमाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही हैं. पंत की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी खिताब पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में खूब पसीना बहा रही है. टीम के नवनियुक्त कप्तान ऋषभ पंत का एक वीडियो लखनऊ सुपर जायंट्स के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्वीटर) अकाउंट पर साझा किया गया है. जिसमें पंत प्रैक्टिस सेशन में लंबे-लंबे शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
पिछले साल तक दिल्ली की टीम का हिस्सा थे ऋषभ पंत
ऋषभ पंत पिछले साल तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे. मगर इस साल की मेगा नीलामी में उन्हें लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ की भारी भरकम धनराशि खर्च करते हुए अपने बेड़े में शामिल किया है. लोगों को उम्मीद है. इस साल वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
That sound… uffff 🤌 pic.twitter.com/hqjeKzbtdW
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 18, 2025
ऋषभ पंत का आईपीएल करियर
बात करें ऋषभ पंत के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की प्रतिष्ठित लीग में अबतक 111 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 110 पारियों में 35.31 की औसत से 3284 रन निकले हैं. आईपीएल में पंत के नाम एक शतक और 18 अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने 148.94 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 128 रनों का है.
पंत का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
वहीं बात करें पंत के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अबतक कुल 76 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 66 पारियों में 23.25 की औसत से 949 रन निकले हैं. पंत के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन अर्धशतक दर्ज है. यहां उनकी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 65 रनों का है.
यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: जिसे RCB ने दिखाया बाहर का रास्ता, उसी ने मचाया गदर, एक ओवर में लगाए 3 छक्के
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं