
Rishabh Pant MS Dhoni: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तस्वीर धोनी और साक्षी के साथ इंटरनेट पर वायरल हुई है. दरअसल, पंत, धोनी (MS Dhoni) के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर जीवा के इंस्टा हैंडल पर सेलिब्रेशन की तस्वीर पोस्ट की गई है जिसपर फैन्स के खूब सारे कमेंट आ रहे हैं. जो तस्वीर वायरल हुई है जिसमें सभी 'सैंटा क्लॉस' लुक में नजर आ रहे हैं. बता दें कि जब भी पंत को समय मिलता है तो वो धोनी के साथ समय बिताने के लिए चले जाते हैं. हाल ही में आईपीएल ऑक्शन के बाद पंत माही के साथ टेनिस खेलते हुए भी नजर आए थे.
आईपीएल में वापसी कर सकते पंत
पंत पिछले साल कर दुर्घटना में घायल हो गए थे और इस कारण वह 2023 में पूरे वर्ष नहीं खेल पाए थे. इस दुर्घटना के कारण उन्हें अपने घुटने का ऑपरेशन करवाना पड़ा था। वह आईपीएल की नीलामी के दौरान टीम निदेशक सौरव गांगुली और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ उपस्थित रहे थे. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो जारी किया था जिसमें पंत ने कहा था कि, " मुझे लगता है कि पिछले कुछ महीनों की तुलना में मैं अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैं अब भी शत प्रतिशत फिटनेस हासिल करने की राह पर हूं. लेकिन उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में मैं पूरी तरह से फिट हो जाऊंगा."
ऑक्शन में सीएसके ने 6 खिलाड़ी खरीदे
आईपीएल ऑक्शन 2024 में सीएसके ने 6 खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. इस बार के ऑक्शन में चेन्नई ने डेरिल मिचेल को 14 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. इसके अलावा धोनी की सीएसके टीम ने शार्दुल ठाकुर (4 करोड़), रचिन रविंद्र (1.80 करोड़), समीर रिजवी (8.40 करोड़), मुस्तिफिजुर रहमान (2 करोड़) और अरावेली अवनीश (20 लाख) में खरीदकर टीम में शामिल किया है.
यह भी पढ़ें: SA vs IND 1st Test: 'इस वजह से भारत को दो स्पिनरों के साथ खेलना चाहिए', भज्जी ने भारतीय XI से इस खिलाड़ी को रखा बाहर
यह भी पढ़ें: IND vs SA: सरफराज के आतिशी शतक ने दिखाया असर, टीम प्रबंधन ने लिया यह फैसला
चेन्नई सुपरकिंग्स पूरी टीम (Chennai Super Kings Full Team IPL)
अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षणा, महीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तिफिजुर रहमान, अरावेली अवनीश.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं