घरेलू क्रिकेट में पिछले दो सीजन से बल्ले से आग उगल रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट (South Africa vs India 1st Test) से पहले इंट्रा-प्रैक्टिस मैच (भारतीय खिलाड़ियों के बीच अभ्यास मैच) में सिर्फ 63 गेंदों पर आतिशी शतक जड़कर दिखा दिया वह बार-बार अपनी अनदेखी से कितने निराश हैं. वहीं, सरफराज (Sarfaraz Khan's blistering century) के भीतर इस बात को लेकर भी जबर्दस्त गुस्सा था कि पिछले दिनों खत्म हुई IPL Auction 2024 में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर दांव नहीं लगाया था. और सरफराज बिना बिके रह गए थे. यही वजह थी कि उनका सारा गुस्सा अभ्यास मैच में निकला और 63 गेंदों पर शतक जड़कर इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के दरवाजे पर जबर्दस्त टक्कर मारी है.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट का सबसे महान युग कब था? इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने बताया
शतक जड़ते ही प्रबंधन ने मना लिया मन
अब जबकि बॉक्सिंग टेस्ट के दिन ही भारत ए भी मेजबानों से चार दिनी मैच खेला जा रहा है, तो प्रबंधन ने पहले ही सरफराज को इस टीम से जोड़कर उन्हें मैसेज दे दिया था कि वह पहले टेस्ट में तो नहीं खेलने जा रहे. वहीं, प्रबंधन दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम और मुश्किल सीरीज में सरफराज को मौका नहीं देना चाहता. यही वजह है कि भारतीय प्रबंधन ने सरफराज इस दौरे के बाद भारत दौरे पर आने वाली इंग्लैंड टीम के खिलाफ खेले जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें मौका देने का फैसला किया है. और सूत्रों की मानें, तो इस बाबत उन्हें सूचना भी दे दी गई है.
यह है सीरीज का कार्यक्रम
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज अगले महीने के आखिर में शुरू हो गई. और यह कई खिलाड़ियों के लिए बहुत ही ज्यादा अहम होने जा रही है. यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. आप कार्यक्रम पर नजर दौड़ा लें:
पहला टेस्ट: 25 से 29 जनवरी (हैदराबाद)
दूसरा टेस्ट: 2 से 6 फरवरी (विशाखापट्टनम)
तीसरा टेस्ट: 15 से 19 फरवरी (राजकोट)
चौथा टेस्ट: 23 से 27 फरवरी (रांची)
पांचवां टेस्ट: 7 से 11 मार्च (धर्मशाला)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं