
IPL vs PSL: आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 27 करोड़ में खरीदकर तहलका मचा दिया है. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि आईपीएल में पंत की एक सैलरी में पाकिस्तान क्रिकेट लीग के कई खिलाड़ी बिक सकते हैं. पीएसएल में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की सैलरी 1.4 करोड़ है. (भारतीय रुपये में). यानी पंत की एक आईपीएल सैलरी में कई पाकिस्तानी खिलाड़ी बिक सकते हैं.

Photo Credit: BCCI
बाबर की पीएसएल सैलरी, आईपीएल की बेस प्राइस से भी कम
आईपीएल में किसी दिग्गज खिलाड़ी की बेस प्राइस 2 करोड़ होती है लेकिन पीएसएल में बाबर को जितने पैसे सैलरी के रूप में मिलते हैं. वह भारत के आईपीएल में किसी दिग्गज खिलाड़ी के बेस प्राइस से भी कम है. आईपीएल में भारत के खिलाड़ी की बेस प्राइस 30 लाख से लेकर 2 करोड़ तक होती है.
पीएसएल में बाबर और शाहीन अफरीदी को 1.4 करोड़ की सैलरी
पाकिस्तान सुपर लीग में पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम, शाहीन अफरीदी को 1.4 करोड़ रुपये मिलते हैं. जो आईपीएल में दिग्गज खिलाड़ी के बेस प्राइस से काफी कम है.

पंत की एक सैलरी में बाबर को 20 बार खरीदा जा सकता है
पैसों के मामले में पीएसएल आईपीएल से काफी पीछे गहै. आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़, श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ तो वहीं, वेंकटेश अय्यर को 23 करोड़ रुपये मिले हैं. यानी पीएसएल में बाबर, शाहीन औऱ रिजवान जैसे खिलाड़ी को एक दो बार नहीं बल्कि 20 बार तक खरीदा जा सकता है. हम कह सकते हैं आईपीएल की सैलरी, पाकिस्तान सुपर लीग से काफी ज्यादा है.

कैसी है लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम
पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. फ्रेंचाइजी ने अवेश खान (9.75 करोड़ रुपये) और आकाश दीप (8 करोड़ रुपये) के लिए बड़ी रकम खर्च कर अपनी तेज गेंदबाजी को मजबूत किया.मिशेल मार्श और एडेन मारक्रम की संभावित सलामी जोड़ी ज्यादा प्रभावी नहीं दिखती है जिससे पंत और पूरन पर अधिक जिम्मेदारी होगी. मोहसिन और मयंक जैसे गेंदबाज अगर 14 मैचों तब अपनी फिटनेस बनाये रखते है तो इससे टीम को मजबूती मिलेगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स (पूरी टीम): निकलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी (रीटेन प्लेयर), ऋषभ पंत (संभावित कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11: मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, एडेन मार्करम, निकलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, आवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान/एम. सिद्धार्थ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं