विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2021

पोटिंग ने अब किया खुलासा, पेशकश हुआ था टीम इंडिया का कोच पद, लेकिन...

वास्तव में बीसीसीआई द्रविड़ से पहले रिकी पोंटिंग को कोच बनाने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक था और उसने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया था.

पोटिंग ने अब किया खुलासा, पेशकश हुआ था टीम इंडिया का कोच पद, लेकिन...
रिकी पोंटिंग ने आईपीएल में खुद को बहुत ही शानदार कोच साबित किया है
नयी दिल्ली:

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के टीम इंडिया का नया हेड कोच बनने से एक नए युग की शुरुआत हुई है, लेकिन द्रविड़ को राजी करने से पहले आपको पता ही है कि बीसीसीआई (BCCI) को कितनी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी थी. द्रविड़ के पहली बार इनकार करने के बाद बोर्ड ने महेला जयवर्द्धने, रिकी पोंटिंग सहित कई दिग्गजों से संपर्क साधा था, लेकिन इन दिग्गजों के इनकार के बाद बोर्ड ने फिर से द्रविड़ की ओर रुख किया था और बीसीसीआई अपने दूसरे प्रयास में सफल भी रहा. बहरहाल, अब रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि उन्हें बीसीसीआई ने कोच पद की पेशकश की थी. पोंटिंग ने कहा कि उन्हें आईपीएल (IPL) के दौरान कोच पद की पेशकश की गयी थी. और जिन लोगों ने उनसे संपर्क साध था, वे उन्हें यह जिम्मेदारी देने के लिए बहुत ज्यादा अडिग थे, लेकिन वर्कलोड के कारण उन्होंने यह जिम्मेदारी स्वीकारने से इनकार कर दिया. 

यह भी पढ़ें: रोहित की कप्तानी का 'जयपुर कनेक्शन' आया सामने, 9 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल

दो-दो नौकरियां छोड़नी पड़तीं और...
कंगारू पूर्व कप्तान ने कहा कि वह अपनी आईपीएल में कोचिंग और चैनल-7 के लिए बतौर कमेंटेटर की भूमिका नहीं छोड़ना चाहते थे. लेकिन टीम इंडिया के कोच पद के लिए मुझे तीन सौ दिन भारत में रहना पड़ता. पोंटिंग ने कहा कि सपंर्क साधने वाले लोग मुझे लेकर बहुत अडिग थे, लेकिन मैंने कहा कि मैं इतना समय नहीं दे सकता. मतलब कि मैं आईपीएल में कोचिंग नहीं दे सकता, मुझे चैनल-7 छोड़ना पड़ेगा. ऐसे में इस बारे में बात नहीं बन सकती. 


द्रविड़ की नियुक्ति पर जताया आश्चर्य
पोटिंग ने द्रविड़ की एक युवा फैमिली होने के बावजूद यह जिम्मेदारी लेने के लिए हैरानी जतायी है. रिकी बोले कि मुझे हैरानी है कि राहुल ने यह जिम्मेदारी ली है. इस तरह की बातें है कि वह अपने अंडर-19 रोल को लेकर कितना खुश थे. मुझे उनकी पारिवारिक जिदंगी के बारे में ज्यादा जानकारी नही है, लेकिन यह पता है कि उनके दो छोटे बेटे हैं. इसलिए मैं हैरान हूं. 

यह भी पढ़ें: गंभीर ने बतायी वजह कि क्यों राहुल द्रविड़ को मिलेगी बतौर हेड कोच सफलता

शानदार काम किया है दिल्ली कैपिटल्स के लिए 

यह तो सभी के सामने है कि पोटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए बहुत ही शानदार काम किया है. उनके नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स साल 2009 के बाद से लगातार तीन बार आईपीएल के प्ले-ऑफ राउंड में पहुंचा है और पोंटिंग का असर टीम पर दिखता है. इसमें से एक बार तो दिल्ली ने फाइनल में भी जगह बनायी. यही वजह रही कि पोंटिंग बॉस सौरव गांगुली की नजरों में चढ़ गए और जैसा अनुशासन पोंटिंग लेकर आते हैं, उससे सौरव खासा प्रभावित थे. यही कारण था कि उन्होंने पोंटिंग को टीम इंडिया से जोड़ने का हर संभव प्रयास किया.  

VIDEO:  सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

यह तो सभी के सामने है कि पोटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए बहुत ही शानदार काम किया है. उनके नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स साल 2009 के बाद से लगातार तीन बार आईपीएल के प्ले-ऑफ राउंड में पहुंचा है और पोंटिंग का असर टीम पर दिखता है. इसमें से एक बार उसने फाइनल में भी जगह बनायी 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com