विज्ञापन
This Article is From May 29, 2021

पोंटिंग ने विस्तार से बताया टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी चिंता का क्षेत्र

अब जबकि इस साल खेले जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है, तो दुनिया भर के खिलाड़ियों के बयान भी आने शुरू हो गए हैं. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को कंगारू टीम में इतनी बड़ी खामी नजर आ रही है, जिसका हल मिलना भी बहुत मुश्किल दिखायी पड़ रहा है.

पोंटिंग ने विस्तार से बताया टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी चिंता का क्षेत्र
रिकी पोंटिंग ने बात बहुत ही पते की कही है
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा है कि इस साल के आखिर में होने जा रहे टी20 विश्व कप (T-20 World Cup) के मद्देनजर वर्तमान कंगारू टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी होने के बावजूद उनके पास भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जैसा फिनिशर नहीं है. पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि मिड्ल या लो ऑर्डर में भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज होन से एक तीर से दो शिकार करने जैसी बात होगी. 

पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने भारतीय क्रिकेट को लेकर कही यह बड़ी बात, Video

पोंटिंग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट से बातचीत में कहा कि जिस बात को लेकर मैं चिंतित हूं, वह फिनिशिर की भूमिका है. यह आखिरी तीन या चार ओवरों निभाये जाने वाली एक विशेषज्ञ भूमिका है. अगर इन तीन-चार ओवरों में जीत के लिए पचास या इसके आस-पास रनों की दरकार होती है, तो यहां विशेषज्ञ ही भूमिका को अंजाम दे सकता है. पोंटिग ने कहा कि एमएस धोनी ने इस भूमिका को बहुत ही शानदार ढंग से भारत के लिए निभाया. हार्दिक पंड्या और केरोन पोलार्ड लगाता अपने देश को मैच जिता रहे हैं. और आईपीएल के जरिए ये खिलाड़ी इस भूमिका से अभ्यस्त हो चुके हैं.

वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छा फिनिशर न होने का एक कारण यह भी है कि ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष चार बल्लेबाज बिग बैश में टॉप ऑर्डर में खेलते हैं. पूर्व कप्तान ने कहा कि इसलिए आपके पास कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है, जो नियमित रूप से फिनिशर की भूमिका निभाए. और इसी खिलाड़ी की उन्हें तलाश करनी है. 

कमिंस ने चुना मौजूदा समय का वर्ल्ड टेस्ट XI, हैरान करते हुए कोहली को दिया यह बल्लेबाजी क्रम

पोंटिंग बोले के कि क्या मैक्सवेल और मिचेल मार्श मैच फिनिश करने जा रहे हैं? या फिर इस भूमिका को मारकस स्टोइनिस अंजाम देंगे. मेरे ख्याल से इस क्षेत्र में मैनेजमेंट को और ज्यादा चिंता करने की जरूरत है. ध्यान दिला दे कि पिछले सेशन में स्टोइनिस को कैपिटल्स के लिए खेलते हुए निचले क्रम में सफलता मिली थी. पोंटिंग ने कहा कि मैंने पिछले साल दिल्ली के लिए स्टोइनिस को देखा. बिग बैश में पिछले कुछ सालों में वह बतौर ओपनर खेले हैं और शानदार परफॉरमेंस दी हैं. लेकिन मुझे ऐसे खिलाड़ी  की जरूरत है, जो हमारे लिए मैच फिनिश कर सके और दो या तीन मैच अपनी बैटिंग से जिता सके.   

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: