
Ricky Ponting on Best White-Ball Player Ever: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting Big Statement on Virat Kohli) ने वाइट बॉल क्रिकेट को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने वाइट बॉल क्रिकेट का सबसे बेस्ट क्रिकेटर का चुनाव किया है. पोंटिंग ने चौंकाते हुए सचिन तेंदुलकर का नाम नहीं लिया है. बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए पोंटिंग ने बेस्ट क्रिकेटर के बारे में बात की है. हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में पोंटिंग से भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में पूछा गया. स्टार बल्लेबाज़ी जोड़ी के बारे में बात करते हुए, दो बार के वनडे विश्व कप विजेता टीम के कप्तान ने कहा कि "विराट एक उच्च गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं, और कोई उन्हें कम नहीं आंक सकता."
पोंटिंग ने विराट कोहली (Ponting on Virat Kohli) को लेकर बात की और कहा, "मैंने विराट के बारे में रिकॉर्ड पर कहा है, ‘आप गुणवत्ता वाले खिलाड़ियों को कम नहीं आंक सकते. वे किसी कारण से चैंपियन हैं और हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने का कोई न कोई तरीका ढूंढ़ ही लेते हैं. पिछले कुछ सालों में कई बार, जब विराट मुश्किल में फंसते हैं, तो वे ऐसा करने में सफल रहे हैं. वे उच्च गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं, और शायद रोहित भी कुछ हद तक वैसे ही हैं."

Photo Credit: Twitter
पोंटिंग ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, "टेस्ट क्रिकेट ही वह चीज़ है जो अभी उनके लिए मुश्किल होती जा रही है. रोहित ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे 50 ओवर के खेल में कहीं नहीं जा रहे. विराट अब तक के सर्वश्रेष्ठ वाइट बॉल वाले खिलाड़ी हैं. मैं उन्हें कभी कम नहीं आंकूंगा. जब वे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं, तो मुझे वे बहुत पसंद आते हैं, और उम्मीद है कि वे आने वाले सालों तक खेलते रहेंगे."
बता दें कि कोहली ने 123 टेस्ट, 302 वनडे और 125 टी20 मैच खेले हैं और उनके नाम क्रमशः 9230, 14181 और 4188 रन दर्ज है. कोहली इस समय यकीनन इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बेस्ट बल्लेबाज हैं. कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट, वनडे और टी20 में तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
36 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 29 जून, 2024 को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में साउथ अफ्रीका पर भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल जीत में प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीतने के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं