
Ricky Ponting on World Cricket Next Star: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और विश्व क्रिकेट में बड़े कप्तानों की लिस्ट में शुमार रिकी पोंटिंग ने अपने बयान से क्रिकेटप्रेमियों की बीच हलचल मचा दी है, जी हां पोंटिंग ने ऐसे खिलाड़ी को लेकर बात की है जो आने वाले समय में विश्व क्रिकेट का सुपरस्टार बनेगा, पोंटिंग की माने तो ये काबिलियत टीम इंडिया की ओपनर और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर ये बात कही है. टीम इंडिया के टी20 विश्व चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया जिसके बाद जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला जो आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे.
इस बीच जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम स्क्वाड में शामिल ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग 11 में मौका मिला और शुभमण गिल की कप्तानी में गायकवाड़ ने तीन मुकाबले खेले जिसमे 7, 77 और 49 रनों की पारी खेली जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं