
अजिंक्य रहाणे ने वनडे सीरीज में चार अर्धशतक लगाए थे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा-चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करता हूं
प्रतिस्पर्धा से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रेरणा मिलती है
वनडे सीरीज में रहाणे ने बनाए थे चार अर्धशतक
यह भी पढ़ें: 12वां खिलाड़ी होते हुए भी कभी असुरक्षित महसूस नहीं किया : रहाणे
रहाणे ने कहा,‘हां मैं खुश हूं. मुझे जिम्मेदारी और मौका दिया गया था. मैने उसी तरह की बल्लेबाजी की, जिसकी मुझसे अपेक्षा थी. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. हालांकि मैं अर्धशतकों को शतक में बदल सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मैंने रोहित के साथ तीन शतकीय साझेदारियां की और हमारा लक्ष्य टीम को अच्छी शुरुआत देना था.’
वीडियो: टीम इंडिया की सीरीज जीत में रोहित शर्मा चमके
उन्होंने कहा,‘भविष्य में मैं इन अर्धशतकों को शतकों में बदलने की कोशिश करूंगा.’ टीम इंडिया के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए रहाणे ने कहा,‘हमारे लिये यह गर्व का पल है. हमारा लक्ष्य 2019 वर्ल्डकप है और हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. हम सीरीज-दर-सीरीज और मैच-दर.मैच रणनीति बनाएंगे. इस टीम का लक्ष्य हर मैच और सीरीज जीतना है.’ (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं