
मिस वर्ल्ड 2017 प्रतियोगिता की विजेता मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) और इंडियन क्रिकेट सेंसेशन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) युवाओं को बड़ा सपना देखने को प्रेरित करने के लिए एक कार्यक्रम में साथ आ रहे हैं. रहाणे भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े मैच विनर्स में से हैं, ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने यादगार पारी खेली थी. मानुषी को सपने देखने का साहस करने के अपने सफर को युवा लड़कियों के साथ साझा करने के लिए चुना गया है. मानुषी ने प्रियंका चोपड़ा के मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के 17 साल बाद 2017 में इस प्रतिष्ठित खिताब को जीता था.
आयोजन समिति के एक सूत्र ने बताया, “रहाणे पूरे भारत के लिए एक प्रेरणा हैं. लाखों लोग देश को किसी भी कीमत पर जीत दिलाने की उनकी शांत आक्रामकता के कायल हैं, वहीं मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) उन युवा लड़कियों से रूबरू होंगी जो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना चाहती हैं, लेकिन मानुषी की तरह पूरी तरह से बाहरी हैं. मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने और अपने टैंलेंट के दम पर पृथ्वीराज में अक्षय कुमार के अपोजिट बिग बॉलीवुड डेब्यू करने की उनकी जर्नी छोटे शहरों की बहुत सारी लड़कियों को प्रेरित करेगी."
सूत्र बताते हैं, “रहाणे और मानुषी रोचक कॉम्बिशन हैं क्योंकि ये युवाओं को दो अलग-अलग लाइफ स्टोरी को सुनने और दो अलग-अलग प्रोफेशन के बारे में जानने का मौका देगा. रहाणे यूथ आइकन हैं और उनकी कहानी में सार्वभौमिक अपील है. दूसरी ओर, छोटे शहर से आने वाली मानुषी ने दुनिया फतह की है. उनकी लाइफ स्टोरी भारत के सभी युवाओं को अपील करती है. यही वजह है कि आज वह किशोरों व युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं और सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं