विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2016

टीम से अंदर-बाहर होने के बावजूद वनडे करियर से खुश हैं अम्बाती रायडू

टीम से अंदर-बाहर होने के बावजूद वनडे करियर से खुश हैं अम्बाती रायडू
अम्बाती रायडू (फाइल फोटो)
हरारे: अम्बाती रायडू भारत की वनडे टीम में नियमित अंतराल पर अंदर बाहर होते रहे हैं, लेकिन हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने सोमवार को कहा कि अब तक उनका करियर जिस तरह का रहा है, वह उससे खुश हैं।

रायुडू ने नाबाद 41 रन बनाकर भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में आठ विकेट से जीत दिलाई।

उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मेरा वनडे करियर जिस तरह का रहा है, मैं उससे सचमुच खुश हूं। टीम में खिलाड़ियों को देखते हुए किसी को तो यह भूमिका निभानी थी, जो मैं निभा रहा हूं। लेकिन सबसे अहम चीज ध्यान केंद्रित रखना है और जब भी मौका मिले, उसका फायदा उठाना है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अम्बाती रायडू, भारत, वनडे टीम, हैदराबाद, क्रिकेट, ODI Career, Cricket, Ambati Rayudu, Team India, Hyderabad