
Yashasvi Jasiwal's big record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में पिछले कुछ मैचों में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बल्ला आग उगल रहा है. वह रन ही नहीं बना रहे, बल्कि प्रचंड प्रहारों से बॉलरों को बेदम भी कर रहे हैं. शॉट लग रहे हैं, तो रिकॉर्ड भी खाते में जमा हो रहे हैं. और वीरवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs RR) के खिलाफ जायसवाल ने कुछ ऐसा ही बड़ा धमाका कर दिया. जायसवाल मेगा टूर्नामेंट के इतिहास में पारी में सबसे ज्यादा पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. यह पिछले 17 साल के इतिहास में पहला मौका रहा, जब जायसवाल ने पारी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर सभी को चौंका दिया. जायसवाल ने सि4फ 19 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छ्ककों से 49 रन बनाए. उन्होंने युवा वैभव सूर्यवंशी (16 रन, 12 गेंद, 2 छक्के) के साथ सिर्फ 4.2 ओवरों में ही 52 रन जोड़ दिए.
यह भी पढ़ें:
"एक चौंकाने वाला फैसला..." वसीम जाफर ने जायसवाल के मुंबई छोड़कर गोवा जाने पर दिया बड़ा बयान
इन खिलाड़ियों ने एक बार किया कारनामा
जहां जायसवाल ने तीन बार यह कारनामा किया है, तो वहीं उन्हें छोड़कर कोई भी ऐसा दूसरा खिलाड़ी नहीं है, जिसने दो बार भी ऐसा कर दिखाया हो. लेकिन एक बार पारी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने वाले कई बल्लेबाज हैं. नमन ओझा, मयंक अग्रवाल, सुनील नरेन, विराट कोहली, रॉबिन उथप्पा, फिल सॉल्ट और प्रियांश आर्य ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक बार इस कारनाने को अंजाम दिया है.
फिलहाल नंबर-6 पर हैं जायसवाल
टूर्नामेंट के लगभग आधे चरण के बाद जायसवाल अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और कुल मिलाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में छठे नंबर पर हैं. जायसवाल ने 9 मैचों की इतनी ही पारियों में 39.55 के औसत से 356 रन बनाए हैं. और जायसवाल के तेवर बताने के लिए काफी हैं कि जिस स्तर की बल्लेबाजी वह कर रहे हैं, तो वह अगले कुछ दिनों अपने पारी की पहली ही गेंद पर छ्क्के के रिकॉर्ड को और नई ऊंचाई दे सकते हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं