विज्ञापन

RCB vs RR: यह 'सुपर ओवर' बन गया सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट, बेंगलुरु ने छीन लिया राजस्थान से लगभग हारा हुआ मैच

Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals: ध्रुव जुरेल ने प्रचंड प्रहार से राजस्थान को एकदम जीत के मुहाने पर ला खड़ा किया, लेकिन सबसे जरूरत के समय वह फिनिश नहीं कर सके. और वजह बना सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट

RCB vs RR: यह 'सुपर ओवर' बन गया सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट, बेंगलुरु ने छीन लिया राजस्थान से लगभग हारा हुआ मैच
Indian Premier League: रॉयल्स चैलेंजर्स ने आखिरी पलों में 'सुपर ओवर' से पूरी बाजी पलट दी
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में वीरवार को तमाम उतार चढ़ाव के बीच आखिरी ओवरों में राजस्थान रॉयल्स उस समय मैच लगभग गंवा चुका था, जब उसे आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 40 रन बनाने थे. लेकिन ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे ने भुवनेश्वर के फेंके पारी के 18वें ओवर में दो छक्कों और इतने ही चौकों से 22 रन कूटे, तो पूरे मैच की तस्वीर ही बदल गई. बेंगलुरु खेमा शांत पड़ गया, तो राजस्थानी चहक उठे, क्योंकि यहां से से जीत के लिए 12 गेंदों पर 18 रन ही बनचे थे. और विकेट हाथ में 5 बाकी थे. इस स्टेज पर यही दिख रहा था कि राजस्थान की जीत औपचारिकता ही बची है, लेकिन अगला यानी जोश हेजलवुड का फेंका 19वां ओवर टर्निंग प्वाइंट बन गया. और यह कह दिया जाए कि हालात के हिसाब से यह ओवर अभी तक टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ ओवर रहा, तो एक बार को गलत नहीं ही होगा. 

हेजलवुज का 'सुपर ओवर'

कंगारू पेसर की चतुराई जुरेल के कॉन्फिडेंस पर भारी पड़ी. इस ओवर में हेजलवुड ने तीसरी गेंद पर ध्रुव को आउट करने के सात ही अगली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर को भी चलता कर दिया. और जब ओवर खत्म हुआ, इस पर दिए गए सिर्फ 1 रन ने दो विकेटों को सोने पर सुहागा बना दिया. अब राजस्थानियों को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन बनाने थे, जो नहीं ही बनने थे और बने भी नहीं और वजह बना पारी का हेजलवुड का फेंका 19वां ओवर, जिसमें दो विकेट आए, तो रन गया सिर्फ एक. 

हेजलवुड के स्पेल का कायापलट!

हेजलवुड के मैच के दो स्पेल एकदम उलट रहे. जहां उन्होंने पहले दो ओवरों में 26 रन दिए, तो आखिरी दो ओवरों में इस सीमर ने सात ही रन दिए. कुल मिलाकर जोश हेजलवुड ने चार ओवरों के स्पेल में 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए. और इस प्रदर्शन ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बना दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: