'सर' रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया से आउट होने पर घोड़ों के साथ बिताया समय, टीम में हुई वापसी

'सर' रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया से आउट होने पर घोड़ों के साथ बिताया समय, टीम में हुई वापसी

फोटो रवींद्र जडेजा के इंस्टाग्राम पेज से साभार

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी करने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बेहद खुश हैं। जडेजा ने टीम से बाहर रहने के दौरान न तो बैट को हाथ लगाया और न ही बॉल को। उन्होंने अपना सारा समय दोस्तों और घोड़ों के साथ बिताया। इसी वजह से वे रणजी में अच्छे प्रदर्शन कर सके और वापसी संभव हुई।

दोस्तों और घोड़ों के साथ बिताया समय
जडेजा ने कहा, ‘‘सत्र की शुरुआत के कुछ महीने पहले मैं मैदान के पास भी नहीं गया और न ही बल्ला या गेंद उठाई। मैंने तय कर लिया था कि रणजी सत्र की नये सिरे से शुरुआत करूंगा। मैंने क्रिकेट से अपना ध्यान हटाया और दूसरे कामों में व्यस्त रहा। मैंने अपने फॉर्महाउस पर अपने घोड़ों और दोस्तों के साथ समय बिताया।’’

गुजरात के जडेजा परिवार से संबंध रखने वाले रवींद्र जडेजा क्रिकेट के अलावा घोड़ों के प्रति अपने प्रेम को लेकर भी अक्‍सर चर्चाओं में रहते हैं। जामनगर से कुछ ही दूरी पर स्थित उनके फॉर्महाउस में व्‍यस्‍तता से समय निकालते हुए घोड़ों के साथ समय बिताना उनका पसंदीदा शगल है। इनमें से तीन घोड़े केसर, धनराज और गंगा उनके खास हैं। घोड़ों के साथ उनकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की जा चुकी हैं।

इतना ही नहीं 'सर' जडेजा ने घोड़े के साथ अपनी तस्वीर और घुड़सवारी का एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया। देखें वीडियो-

 

Woww finally i get some time to do what i m passionate about #horselove #riding

A video posted by Ravindrasinh Jadeja✅ (@jadduboy) on


सौराष्ट्र के लिये दो रणजी मैचों में 24 विकेट ले चुके जडेजा ने कहा, ‘‘रणजी सत्र के एक महीने पहले जब तैयारी शुरू हुई, तो मैंने तय किया कि यह मेरा समय है और मुझे अपनी ताकत पर काम करके वापसी करनी है। मैंने जिला स्तर के मैच खेले, क्योंकि मुझे लगा कि ज्यादा से ज्यादा मैच अभ्यास जरूरी है।’’

शुक्र है कि सब ठीक हो गया
जडेजा ने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली रहा कि अच्छा प्रदर्शन कर सका। कई बार खुद को साबित करने में पांच-छह महीने लग जाते हैं। मैं कहूंगा कि मैं खुशकिस्मत रहा कि सत्र की शुरुआत से पहले ही सब ठीक हो गया।’’

साथी क्रिकेटरों में भी जडेजा खासे लोकप्रिय रहे हैं। जहां टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी उन्‍हें मजाक में 'सर ' का संबोधन देते थे, वहीं आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स की ओर से जडेजा के साथ खेल चुके ऑस्‍ट्रेलिया के शेन वार्न उन्‍हें 'रॉक स्‍टार ' के विशेषण से नवाज चुके हैं। कारों के भी वे शौकीन हैं। उनके गैराज में ऑडी ए4 जैसी कारें उनके 'बेड़े' में शामिल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि जडेजा ने जून में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे खेला था। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 नवंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम में चुना गया है।
(इनपुट एजेंसियों से भी)