विज्ञापन

IND vs BAN: अश्विन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Ravichandran Ashwin World record: टेस्ट मैच की बात करें टॉस जीतकर मेहमान टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी.  भारत ने तेज गेंदबाज आकाश दीप को तीसरे तेज गेंदबाज के विकल्प के रूप में चुना है

IND vs BAN: अश्विन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
Ravichandran Ashwin IND vs BAN

Ravichandran Ashwin record: भारत के अश्विन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड (Ravichandran Ashwin World record) बना दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान अश्विन ने इतिहास रच दिया. अश्विन ने भारत की पारी के दौरान शतक जमाने का कमाल किया. अपने टेस्ट करियर में अश्विन ने छठा शतक है, अपनी शतकीय पारी के दौरान अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में एक बड़ा कारनामा कर दिया है. बता दें कि अश्विन ने टेस्ट में 20 से ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर करने में सफल रहे हैं. अब अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम  20 से ज्यादा 50 प्लस का स्कोर बनाने और गेंदबाजी में 30 से ज्यादा 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड दर्ज है. अश्विन ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

बता दें कि टेस्ट में अश्विन ने अबतक अपने टेस्ट करियर में 6 शतक और 14 अर्धशतक जमाए हैं और साथ  ही 36 बार 5 विकेट हॉल करने का कमाल कर चुके हैं.  बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को दौरान अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान जैसे ही 50 रन के स्कोर पार किया वैसे ही उन्होंने यह वर्ल्ड रिकॉ़र्ड अपने नाम कर लिया. वैसे, अश्विन पहले दिन के खेल खत्म होने पर 112 गेंद पर 102 रन बनाकर नाबाद हैं. अश्विन के अलावा जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद हैं. पहले दिन भारत ने 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं. 

इससे पहले टॉस जीतकर बांग्लादेश टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी.  भारत ने तेज गेंदबाज आकाश दीप को तीसरे तेज गेंदबाज के विकल्प के रूप में चुना है. भारत की ओर से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 55 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बाद कोई बड़ा बल्लेबाज कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाया लेकिन अश्विन और जडेजा ने शानदार पारी खेलकर भारत को मुसीबत से बाहर निकाला. 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मुशफिकुर रहीम, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा, तस्कीन अहमद, हसन महमूद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IND vs BAN: 634 दिन बाद टेस्ट में वापसी कर पंत ने किया बड़ा कारनामा, 24 साल बाद ऐसा करिश्मा करने वाले दूसरे भारतीय
IND vs BAN: अश्विन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
Duleep Trophy 2024: what has happened with Shreyas Iyer, Batter registers another duck, batter planet has been bad to so worsen
Next Article
Duleep Trophy 2024: "हे प्रभु...ये अय्यर को क्या हुआ", यहां से खराब हुए ग्रह, अब दलीप ट्रॉफी में इतने बदतर हो गए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com