Ravichandran Ashwin record: भारत के अश्विन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड (Ravichandran Ashwin World record) बना दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान अश्विन ने इतिहास रच दिया. अश्विन ने भारत की पारी के दौरान शतक जमाने का कमाल किया. अपने टेस्ट करियर में अश्विन ने छठा शतक है, अपनी शतकीय पारी के दौरान अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में एक बड़ा कारनामा कर दिया है. बता दें कि अश्विन ने टेस्ट में 20 से ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर करने में सफल रहे हैं. अब अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम 20 से ज्यादा 50 प्लस का स्कोर बनाने और गेंदबाजी में 30 से ज्यादा 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड दर्ज है. अश्विन ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
RAVI ASHWIN - THE GOAT. 🐐
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 20, 2024
- What a valuable Cricketer for India. pic.twitter.com/9J3jldw7tS
बता दें कि टेस्ट में अश्विन ने अबतक अपने टेस्ट करियर में 6 शतक और 14 अर्धशतक जमाए हैं और साथ ही 36 बार 5 विकेट हॉल करने का कमाल कर चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को दौरान अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान जैसे ही 50 रन के स्कोर पार किया वैसे ही उन्होंने यह वर्ल्ड रिकॉ़र्ड अपने नाम कर लिया. वैसे, अश्विन पहले दिन के खेल खत्म होने पर 112 गेंद पर 102 रन बनाकर नाबाद हैं. अश्विन के अलावा जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद हैं. पहले दिन भारत ने 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं.
IND vs BAN: अश्विन ने शतकीय पारी के बाद रमीज़ राजा ने कह दी ये बड़ी बात
इससे पहले टॉस जीतकर बांग्लादेश टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी. भारत ने तेज गेंदबाज आकाश दीप को तीसरे तेज गेंदबाज के विकल्प के रूप में चुना है. भारत की ओर से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 55 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बाद कोई बड़ा बल्लेबाज कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाया लेकिन अश्विन और जडेजा ने शानदार पारी खेलकर भारत को मुसीबत से बाहर निकाला.
Ravichandran Ashwin becomes the FIRST ever cricketer to have 20+ fifty+ scores as well as 30+ five-wicket hauls in the history of Test cricket.@ashwinravi99 #INDvBAN
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) September 19, 2024
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मुशफिकुर रहीम, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा, तस्कीन अहमद, हसन महमूद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं