विज्ञापन

IND vs BAN: अश्विन के शतकीय पारी पर रमीज़ राजा ने कह दी ये बड़ी बात, बयान ने मचाई विश्व क्रिकेट में खलबली

Ramiz Raja on Ravichandran Ashwin Century: अश्विन ने अपना छठा टेस्ट शतक जड़ा और 91 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 112 गेंद में 102 रन जोड़े.

IND vs BAN: अश्विन के शतकीय पारी पर रमीज़ राजा ने कह दी ये बड़ी बात, बयान ने मचाई विश्व क्रिकेट में खलबली
Ramiz Raja on Ravichandran Ashwin Century

Ramiz Raja on Ravichandran Ashwin Century: भारत के शतकवीर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश से मिले शुरूआती झटकों से निकालते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम को छह विकेट पर 339 रन तक पहुंचा दिया. दोनों ने सातवें विकेट की अटूट साझेदारी में 195 रन बना लिये हैं. इससे पहले भारतीय शीर्षक्रम बुरी तरह नाकाम रहा और पहले दो सत्र में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने दबाव बनाते हुए छह विकेट 144 रन पर चटका दिये थे. इसके बाद चेन्नई में जन्मे अश्विन और चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलने वाले जडेजा ने अपने घरेलू मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर संयम और तालमेल का प्रदर्शन करते हुए बेजोड़ पारियां खेली.

अश्विन को लेकर रमीज़ राजा ने कहा 

भारत एक ग्रेट टीम बन चुकी है. बैटिंग लाइनअप में एक ऑलराउंडर प्रदर्शन दिखा. अश्विन ने शानदार शतक लाया और जडेजा ने दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए 80 रन बनाये, आश्विन की बल्लेबाज़ी में हर तरह के शॉट दिखे, क्लासिकल शॉट से लेकर सब कुछ और जब आप अपने घर में ऐसी बल्लेबाज़ी करते है वो भी 38 साल की उम्र में वो कबीले तारीफ है.

IND vs BAN: "ये पुराना भारत...", बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के प्रदर्शन पर रमीज़ राजा का बयान हुआ वायरल

अपना छठा टेस्ट शतक जड़ने वाले अश्विन ने 91 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 112 गेंद में 102 रन जोड़े जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल थे. वहीं जडेजा ने 117 गेंद में 86 रन बना लिये हैं. उन्होंने भी अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाये. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
IND vs BAN: वसीम अकरम ने इस भारतीय तेज गेंदबाज़ को लेकर कह दी बड़ी बात, विश्व क्रिकेट में मची खलबली
IND vs BAN: अश्विन के शतकीय पारी पर रमीज़ राजा ने कह दी ये बड़ी बात, बयान ने मचाई विश्व क्रिकेट में खलबली
Rohit Sharma: "If things are not in place..." Rohit Sharma big statement on the India vs Bangladesh Kanpur Test
Next Article
Rohit Sharma: " गौतम गंभीर और अन्‍य खिलाड़ी सोच रहे थे..." रोहित शर्मा ने कानपुर टेस्ट की जीत पर दिया बड़ा बयान