विज्ञापन

4, 6, 6, 6, 6, 6, रविचंद्रन अश्विन के लड़ाके का कमाल, एक ओवर में बरसाए इतने छक्के-चौके कि टूट गया 9 सालों का रिकॉर्ड, VIDEO

Chepauk Super Gillies vs Dindigul Dragons, Tamil Nadu Premier League 2025: तमिलनाडु प्रीमियर लीग के क्वालीफायर 2 मुकाबला का मुकाबला चेपॉक सुपर गिलीज और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेला गया. जहां विमल खुमार ने एक ओवर में एक चौका और पांच छक्के लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

4, 6, 6, 6, 6, 6, रविचंद्रन अश्विन के लड़ाके का कमाल, एक ओवर में बरसाए इतने छक्के-चौके कि टूट गया 9 सालों का रिकॉर्ड, VIDEO
Vimal Khumar
  • डिंडीगुल ड्रैगन्स ने चेपॉक सुपर गिलीज को चार विकेट से हराया.
  • आर. विमल खुमार ने 30 गेंदों में 65 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने.
  • विमल ने एक ओवर में एस. रोहित सुथार के खिलाफ 34 रन बनाए.
  • चेपॉक ने 20 ओवर में 178 रन बनाकर डिंडीगुल को लक्ष्य दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Chepauk Super Gillies vs Dindigul Dragons, Tamil Nadu Premier League 2025: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 का क्वालीफायर 2 मुकाबला बीते शुक्रवार (04 जुलाई) को चेपॉक सुपर गिलीज और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच डिंडीगुल में खेला गया. जहां डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम आठ गेंद शेष रहते चार विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के हीरो डिंडीगुल के बल्लेबाज आर. विमल खुमार रहे. जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें क्रम पर महज 30 गेंदों में 216.66 की स्ट्राइक रेट से 65 रनों की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से पांच चौके और पांच बेहतरीन छक्के निकले. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.

विमल खुमार ने एक ओवर में जुटाए 34 रन

मैच के दौरान एक पल के लिए लग रहा था कि डिंडीगुल की टीम यह मुकाबला हार जाएगी. क्योंकि उन्हें आखिरी के चार ओवरों में 52 रनों की दरकार थी. मगर विमल के मन में तो कुछ और ही चल रहा था. विपक्षी टीम चेपॉक की तरफ से पारी का 17वां ओवर लेकर आए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज एस. रोहित सुथार के खिलाफ वह बेहद आक्रामक नजर आए. उनकी आक्रामकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस ओवर में एक चुका और पांच छक्के की मदद से कुल 34 रन बटोरे. जिसके बदौलत हारती हुई यह बाजी डिंडीगुल की टीम जितने में कामयाब रही.

पिछले नौ वर्षों में पहली बार हुए यह कारनामा

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में पिछले नौ वर्षों में पहली बार हुआ है जब किसी गेंदबाज ने एक ओवर में 34 रन लुटा दिए हैं. पिछले मुकाबले में अपनी टीम की तरफ से रोहित सुथार काफी महंगे रहे. मैच के दौरान उन्होंने कुल दो ओवरों की गेंदबाज की. इस बीच 19.00 की इकोनॉमी से 38 रन लुटा दिए, जो हार का प्रमुख कारण बना.

डिंडीगुल ड्रैगन्स को मिली जीत

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो डिंडीगुल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेपॉक सुपर गिलीज की टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसे डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम ने 18.4 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया.

यह भी पढ़ें- वाह यशस्वी वाह! राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग वाला कारनामा करके भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अमर हुए जायसवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com