विज्ञापन

WCL: सेमीफाइनल में महज 1 रन से दक्षिण अफ्रीका को मिली जीत, टूट गया AUS का सपना, अब PAK से होगी जंग

South Africa Champions vs Australia Champions, World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की टीम को महज एक रन से जीत मिली है .

WCL: सेमीफाइनल में महज 1 रन से दक्षिण अफ्रीका को मिली जीत, टूट गया AUS का सपना, अब PAK से होगी जंग
Wayne Parnell
  • WCL 2025 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को एक रन से हराया.
  • दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 186 रन बनाए, जिसमें मोर्ने वान विक ने 76 रन बनाए.
  • ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 185 रन बनाए, डेनियल क्रिश्चियन ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

South Africa Champions vs Australia Champions, World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बीते गुरुवार (31 जुलाई) को दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच बर्मिंघम में खेला गया. जहां दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की टीम रोमांचक मुकाबले में महज एक रन से बाजी मारने में कामयाब रही. बर्मिंघम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाने में कामयाब हुई थी. तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज मोर्ने वान विक सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने कुल 35 गेंदों का सामना किया. इस बीच 217.14 की स्ट्राइक रेट से 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनके अलावा जेजे स्मट्स ने भी अर्धशतक लगाया. सेमीफाइनल फाइनल मुकाबले में पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल 41 गेंदों का सामना किया. इस बीच 139.02 की स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाने में कामयाब रहे. बाकी के अन्य बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने रनों के लिए जूझते हुए ही नजर आए.

अफ्रीका की तरफ से जीत के लिए मिले 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 185 रन तक ही पहुंच पाई. जिसकी वजह से उसे रोमांचक मुकाबले में महज एक रन के अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए डेनियल क्रिश्चियन ने अपनी टीम को जीत दिलाने की हरसंभव कोशिश की. मगर वह भी नाकामयाब रहे. 42 वर्षीय ऑलराउंडर ने महज 29 गेंदों में 168.96 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 49 रनों की पारी खेली. उनके अलावा पारी का आगाज करते हुए क्रिस लिन ने 20 गेंदों में 35, जबकि डी आर्की शॉर्ट ने 29 गेंदों में 33 रनों का योगदान दिया.

ये गेंदबाज रहे सफल

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सेमीफाइनल मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज पीटर सिडल रहे. जिन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 30 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. उनके अलावा डी आर्की शॉर्ट ने दो, जबकि कैप्टन ब्रेट ली और डेनियल क्रिश्चियन ने एक-एक विकेट चटकाए.

वहीं दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की तरफ से सेमीफाइनल मुकाबले में वेन पार्नेल और हार्डस विल्जोन को दो दो, जबकि इमरान ताहिर एवं डुएन ओलिविर को एक-एक सफलता हाथ लगी. आखिरी के ओवरों में मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए पार्नेल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

फाइनल में पाकिस्तान से होगी भिड़ंत

दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस का फाइनल में अब पाकिस्तान चैंपियंस से मुकाबला होगा. यहां जिस टीम को जीत मिलेगी, उसका ट्रॉफी पर कब्जा होगा. फाइनल मुकाबला दो अगस्त 2025 को बर्मिंघम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- बेबस लाला! मैदान छोड़कर जा रही थी भारतीय टीम, छत से बस देखते रह गए शाहिद अफरीदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com