डिंडीगुल ड्रैगन्स ने चेपॉक सुपर गिलीज को चार विकेट से हराया. आर. विमल खुमार ने 30 गेंदों में 65 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने. विमल ने एक ओवर में एस. रोहित सुथार के खिलाफ 34 रन बनाए. चेपॉक ने 20 ओवर में 178 रन बनाकर डिंडीगुल को लक्ष्य दिया.