
- यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया है.
- उन्होंने 40 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है.
- जायसवाल से पहले राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग ने भी 40 पारियों में 2000 रन बनाये.
- गौतम गंभीर और विजय हजारे ने 43 पारियों में यह आंकड़ा छूआ था.
Yashasvi Jaiswal, India vs England 2nd Test: टीम इंडिया के होनहार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है. वह भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शुरूआती 2000 रन पूरा करने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं. एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरी इनिंग्स में उन्होंने अपनी पारी का 10वां रन पूरा करते हुए यह उपलब्धि हासिल की. 23 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी 40वीं पारी में 2000 के आंकड़े को छुआ है. जायसवाल से पहले पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी इतने ही पारियों में यह कारनामा कर चुके हैं. दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 40-40 पारियों में अपने शुरूआती 2000 टेस्ट रन बनाए थे.
इन धुरंधरों के बाद दूसरे स्थान पर दो बल्लेबाजों का नाम आता है. ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान विजय हजारे हैं. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने टेस्ट करियर के शुरूआती 2000 रन क्रमशः 43-43 पारियों में हासिल किए थे.
भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
40 पारी - यशस्वी जायसवाल
40 पारी - राहुल द्रविड़
40 पारी - वीरेंद्र सहवाग
43 पारी - विजय हजारे
43 पारी - गौतम गंभीर
एजबेस्टन में 115 रन बनाने में कामयाब रहे यशस्वी
एजबेस्टन में जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन सराहनीय रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए पहली पारी में 87 रनों का योगदान दिया. उसके बाद दूसरी पारी में भी तेजी से 28 रन बनाने में कामयाब रहे. इस तरह इस टेस्ट मुकाबले में उन्होंने कुल 115 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
यह भी पढ़ें- DSP ON DUTY! मोहम्मद सिराज ने रच दिया इतिहास, एजबेस्टन में यह कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं