विज्ञापन

प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने चाह‍िए या नहीं? 99% लोगों को नहीं पता सच, डॉक्‍टर सोनाली गुप्‍ता से समझ‍िए सब यहां

Guptang ke baal katne chahiye ya nahi : सीनियर गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. सोनाली गुप्ता से जानते हैं क‍ि प्राइवेट पार्ट के बाल निकालना कितना सही है और कितना गलत. आम लोगों को ये सवाल कंफ्यूज करता होगा.

प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने चाह‍िए या नहीं? 99% लोगों को नहीं पता सच, डॉक्‍टर सोनाली गुप्‍ता से समझ‍िए सब यहां
Private part ke baal kaise hataye : प्राइवेट पार्ट के बाल कैसे हटाएं.
  • डॉ. सोनाली गुप्ता, एक्‍स सीनियर गाइनेकोलॉजिस्ट सभी को पर्सनल पार्ट के बाल से जुड़े म‍िथ जानने चाह‍िए.
  • डॉ. सोनाली गुप्‍ता कहती हैं कि प्यूबिक हेयर का शरीर में एक खास मकसद होता है.
  • इन बालों की वजह से प्राइवेट पार्ट्स का टेंप्रेचर भी संतुलित बना रहता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Guptang ke bal kaise saaf karen : आज के समय में पर्सनल हाइजीन को लेकर लोग पहले से कहीं ज़्यादा जागरूक हो गए हैं, खासकर जब बात आती है प्राइवेट पार्ट्स की सफाई की. लेकिन इस जागरूकता के बीच एक बहुत बड़ा भ्रम भी फैल गया है कि प्यूबिक हेयर (Pubic Hair Nikalen Ya nahi) यानी गुप्तांग के बाल गंदे होते हैं और इन्हें हटाना ही चाहिए. क्या वाकई ऐसा है? क्या ये बाल शरीर के लिए हानिकारक (Pubic Hair Kaise Nikalen) हैं या फायदेमंद? क्या इन्हें हटाने से इंफेक्शन कम होता है या बढ़ता है? चलिए जानते हैं.

पर्सनल पार्ट के बाल काटने चाहिए या नहीं (Removing Hair Of Personal Parts Is Good Or Not)

प्राइवेट पार्ट के बाल हटाना चाह‍िए या नहीं, जान‍िए क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर 

आजकल के सोशल मीडिया के दौर में बड़ी-बड़ी कंपनियां आपको बताने लगी हैं कि आपके प्राइवेट पार्ट्स के बाल अनहाइज‍िनीकहैं और इन्हें हटाना ही चाहिए. ऐसे में सवाल उठता है – क्या वाकई प्यूबिक हेयर हटाना जरूरी है? क्या इससे इंफेक्शन का खतरा कम होता है या और बढ़ जाता है?
इन्हीं सब सवालों के जवाब दिए हैं डॉ. सोनाली गुप्ता, सीनियर गाइनेकोलॉजिस्ट, (एक्‍स -फोर्टिस हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा) ने, जो मेडिकल फील्ड में काफी अनुभव रखती हैं.

प्राइवेट पार्ट के बाल क्यों होते हैं | Why do we have hair on our private parts?

डॉ. सोनाली गुप्‍ता कहती हैं कि शरीर में कोई भी चीज बिना वजह नहीं होती. प्यूबिक हेयर का शरीर में एक खास मकसद होता है. ये बाल दरअसल हमारी फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस होते हैं. यानी सबसे पहली सुरक्षा की दीवार. ये गंदगी, बैक्टीरिया और धूल को अंदर जाने से रोकते हैं, ताकि वेजाइना और अन्य संवेदनशील हिस्से संक्रमण से बचे रहें.
इन बालों की वजह से प्राइवेट पार्ट्स का टेंप्रेचर भी संतुलित बना रहता है और स्किन फ्रिक्शन से भी बचती है. यानी जब आप टाइट कपड़े पहनते हैं या फिजिकल इंटिमेसी के दौरान जो घर्षण होता है. उससे स्किन को ये बाल बचाते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

नीचे के बाल काटने के नुकसान | Disadvantages of cutting the hair below

डॉ. सोनाली गुप्‍ता साफ कहती हैं कि प्यूबिक हेयर को पूरी तरह से हटाना बिल्कुल सही नहीं है. बहुत से लोग रेजर, हेयर रिमूवल क्रीम्स, या केमिकल वाले लोशन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे स्किन को नुकसान पहुंचता है. इससे एलर्जी, रैशेस, स्किन इंफेक्शन और यहां तक कि वेजाइनल इंफेक्शन का भी खतरा बढ़ जाता है.
डॉ. सोनाली का कहना है कि अगर जरूरत हो तो बालों को हल्का ट्रिम किया जा सकता है. इसके लिए आप सेफ्टी क्लिपर या फेदर ट्रिमर का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन केमिकल्स और रेजर से पूरी तरह से बाल साफ करना अवॉइड करें.

डॉ. सोनाली गुप्ता, सीन‍ियर गाइनेकोलॉजिस्ट कहती हैं क‍ि अगर आपके पर्सनल पार्ट में कोई इन्फेक्शन हो जाता है जैसे बैक्टीरिया, फंगल, जुएं वगैरह तो उन्हें क्लीन या रिमूव करना चाह‍िए. उसके ल‍िए कई तरीके हैं. मैं लोगों को सजेस्ट करती हूं क‍ि वह ट्रिमर यूज कर सकते हैं या सीजर्स से बालों के एंड कट कर सकते हैं. रेजर, ब्लेड्स या वैक्‍स‍िंग करना वो आपकी चॉइस है, लेकिन उससे कई बार स्‍क‍िन पर कट लग जाते हैं, ज‍िससे इंफेक्‍शन होने का खतरा बढ़ जाता है, तो ऐसा करने से बचें. 

पर्सनल हाइजीन कितनी जरूरी? | How important is personal hygiene?

  • बहुत से लोग सोचते हैं कि अगर बाल हैं, तो वो गंदे लगते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि बाल खुद सफाई का एक हिस्सा हैं. हां, हाइजीन का ख्याल ज़रूरी है, लेकिन बाल हटाना इसका हल नहीं.
  • डॉ. सोनाली कहती हैं कि जैसे आप रोज नहाते हैं और शरीर के बाकी हिस्सों को साफ करते हैं, वैसे ही प्राइवेट पार्ट की सफाई भी जरूरी है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि अंदर तक कोई चीज डाल कर साफ करना है. वेजाइना सेल्फ-क्लीनिंग ऑर्गन होती है, और उसे अंदर से साफ करने की कोई जरूरत नहीं.
  • आप नॉर्मल साबुन या पानी से बाहर की स्किन (वल्वा) को साफ कर सकते हैं. लेकिन डिटॉल, पाउडर, डियोड्रेंट या अन्य केमिकल्स का वहां इस्तेमाल न करें, ये नुकसानदायक हो सकता है.
सोशल मीडिया की सच्चाई | Truth of social media
  1. आजकल सोशल मीडिया पर हर जगह विज्ञापन हैं जो बताते हैं कि प्यूबिक हेयर गंदे हैं और इन्हें हटाना "ट्रेंडी" या "क्लीन" होना दिखाता है. लेकिन डॉक्टरों की राय इससे बिल्कुल उलट है. बाल हटाने से हाइजीन नहीं बढ़ती, बल्कि गलत तरीके से हटाने से नुकसान जरूर हो सकता है.
  2. कई लोग सोचते हैं कि बालों से बदबू आती है, लेकिन असल में बदबू गंदगी और पसीने से आती है – बालों से नहीं. अगर आप नियमित सफाई करते हैं, तो कोई समस्या नहीं होती.
डॉक्‍टर सोनाली गुप्ता से जान‍िए कितनी सफाई है जरूरी ? | How important is hygiene of personal parts

प्यूबिक हेयर हटाना आपकी पर्सनल चॉइस हो सकती है, लेकिन जानकारी के अभाव में किए गए फैसले से आप अपनी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकते हैं. डॉक्‍टर सोनाली गुप्ता ब्‍ल‍िस आईवीएफ और गायनी केयर की डायरेक्‍टर भी हैं, वह कहती हैं:
•    पूरी तरह से बाल हटाना सही नहीं.
•    बालों को हल्का ट्रिम कर सकते हैं.
•    केमिकल प्रोडक्ट्स और रेजर से बचें.
•    डेली साफ-सफाई जरूरी है लेकिन बिना केमिकल्स के.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com