Ashwin retirement : भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन (Ashwin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. गाबा टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया. अश्विन ने रिटायरमेंट के दौरान कहा कि, "मैं इस समय काफी इमोशनल हूं और मैंने अपने करियर का भरपूर लुत्फ उठाया है". बता दें कि अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का आगाज साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में खेलकर किया था. अपना आखिरी मैच अश्विन ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 106 मैच खेले और इस दौरान 537 विकेट लेने में सफल रहे. अश्विन ने वनडे में 116 मैच में 156 विकेट लिए. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में अश्विन ने 65 मैच खेलकर कुल 72 विकेट अपने नाम किए.
Everyone was there but Ravi Ashwin hugged only Rohit Sharma.
— 𝗥𝗼𝗯𝗲𝗿𝘁 𝕏 (@ImRobert64) December 18, 2024
You will be missed Ashwin 💔pic.twitter.com/NLbX1OyHdT
Virat Kohli hugging Ravi Ashwin. ❤️pic.twitter.com/UWyBKN8qnX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 18, 2024
RAVI ASHWIN ANNOUNCES HIS RETIREMENT.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 18, 2024
- An emotional speech by Ash. 🥹❤️pic.twitter.com/ZkVoKVD0m0
𝙏𝙝𝙖𝙣𝙠 𝙔𝙤𝙪 𝘼𝙨𝙝𝙬𝙞𝙣 🫡
— BCCI (@BCCI) December 18, 2024
A name synonymous with mastery, wizardry, brilliance, and innovation 👏👏
The ace spinner and #TeamIndia's invaluable all-rounder announces his retirement from international cricket.
Congratulations on a legendary career, @ashwinravi99 ❤️ pic.twitter.com/swSwcP3QXA
टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज
बता दें कि अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले और उन्होंने 24 की औसत से 537 विकेट लेने का कमाल किया है. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज भी हैं. अश्विन ने 37 बार ये कारनामा अपने टेस्ट करियर में किया है. अनिल कुंबले के बाद अश्विन भारत के सबसे सफल स्पिनर हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो अश्विन ने 765 विकेट हासिल किए हैं.
बल्लेबाजी में भी अश्विन रहे हैं कमाल के
अश्विन के नाम टेस्ट में 6 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज है, अश्विन के नाम 3503 टेस्ट रन भी दर्ज है. भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन 300 विकेट और 3000 रन का डबल धमाके करने वाले दुनिया के सिर्फ़ 11वें ऑलराउंडर हैं. उनके नाम मुतैया मुरलीधरन के बराबर सर्वाधिक 11 प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं