भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (फाइल फोटो)
दुबई:
भारत के शीर्ष स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन गुरुवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 28 विकेट हासिल करने वाले श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ ने फिर से शीर्ष-5 में वापसी कर ली. हेराथ ने कोलंबों में हुए अखिरी टेस्ट मैच में कुल 13 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया का सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ करने में अहम भूमिका अदा की.
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन शीर्ष पर बने हुए हैं. एंडरसन दूसरे स्थान पर मौजूद अश्विन से 12 अंक आगे हैं. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन अभी भी तीसरे स्थान पर टिके हुए हैं. स्टेन दक्षिण अफ्रीका की ओर से जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं. वहीं आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में शतक लगाने वाले दिनेश चांडिमल और धनंजय डी सिल्वा ने ऊंची छलांग लगाई है.
चांडिमल छह स्थान ऊपर 17वें पायदान पर, जबकि डी सिल्वा 30 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए 37वें पायदान पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड वॉर्नर को एक स्थान का लाभ मिला है और वह नौवें पायदान पर न्यूजीलैंड के रॉस टेलर के साथ संयुक्त रूप से जगह बनाने में सफल रहे हैं. आठवें पायदान पर मौजूद अजिंक्य रहाणे शीर्ष-10 टेस्ट बल्लेबाजों में एकमात्र भारतीय हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 28 विकेट हासिल करने वाले श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ ने फिर से शीर्ष-5 में वापसी कर ली. हेराथ ने कोलंबों में हुए अखिरी टेस्ट मैच में कुल 13 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया का सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ करने में अहम भूमिका अदा की.
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन शीर्ष पर बने हुए हैं. एंडरसन दूसरे स्थान पर मौजूद अश्विन से 12 अंक आगे हैं. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन अभी भी तीसरे स्थान पर टिके हुए हैं. स्टेन दक्षिण अफ्रीका की ओर से जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं. वहीं आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में शतक लगाने वाले दिनेश चांडिमल और धनंजय डी सिल्वा ने ऊंची छलांग लगाई है.
चांडिमल छह स्थान ऊपर 17वें पायदान पर, जबकि डी सिल्वा 30 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए 37वें पायदान पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड वॉर्नर को एक स्थान का लाभ मिला है और वह नौवें पायदान पर न्यूजीलैंड के रॉस टेलर के साथ संयुक्त रूप से जगह बनाने में सफल रहे हैं. आठवें पायदान पर मौजूद अजिंक्य रहाणे शीर्ष-10 टेस्ट बल्लेबाजों में एकमात्र भारतीय हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं