विज्ञापन

कौन है ये एक्टर जिसकी ऑनस्क्रीन बल्लेबाजी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए क्रिकेटर अश्विन

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 4 अप्रैल को एक फिल्म रिलीज होने जा रही है. जिसका एक प्रोमो भारतीय क्रिकेटर आर. अश्विन ने रिलीज किया और वो इसके एक्टर से जबरदस्त प्रभावित नजर आए.

कौन है ये एक्टर जिसकी ऑनस्क्रीन बल्लेबाजी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए क्रिकेटर अश्विन
इस एक्टर की बल्लेबाजी के फैन हुए आर. अश्विन
नई दिल्ली:

कुछ के लिए क्रिकेट एक खेल है, कइयों के लिए जुनून, लेकिन अर्जुन के लिए ये जिंदगी है. टेस्ट फिल्म का जबसे ट्रेलर आया है, तब से अर्जुन सभी की जुबान पर हैं. ये अर्जुन कोई नहीं बल्कि एक्टर सिद्धार्थ हैं. ट्रेलर को देखकर समझ आ जाता है कि अर्जुन एक ऐसे क्रिकेटर के रोल में हैं जिसका सफर महत्वाकांक्षा, त्याग और उत्कृष्टता की खोज से परिभाषित होता है. जब वो पिच पर कदम रखता है, तो वो सिर्फ बल्ला नहीं थामता—वो एक राष्ट्र की उम्मीदों और अपने परिवार की चुपचाप दबी आशाओं का बोझ भी उठाता है. अंतरराष्ट्रीय स्पिन गेंदबाज और क्रिकेट खिलाड़ी आर. अश्विन ने अर्जुन के किरदार का प्रोमो दुनिया के सामने पेश किया और बताया कि सिद्धार्थ ने कैसे उनका दिल जीता है.

भारतीय क्रिकेटर अश्विन ने टेस्ट के प्रोमो में सिद्धार्थ की एक्टिंग को देखकर एक्स पर लिखा है, 'टेस्ट में सिद्धार्थ को देखकर ऐसा लगता है जैसे एक ऐसे क्रिकेटर को देख रहे हों जो सालों से खेल रहा है. उनकी तकनीकी समझ और खेल के प्रति प्यार उनकी तैयारी में साफ दिखाई देता था, और अब यह सब स्क्रीन पर जीवंत होता देखा जा सकता है. मुझे पता है कि यह फिल्म उनके लिए कुछ खास होने वाली है. 'टेस्ट' की पूरी टीम को सफलता की शुभकामनाएं.'

अपने किरदार के बारे में सिद्धार्थ ने कहा, 'अर्जुन की कहानी जुनून और त्याग की है. वो सिर्फ अपने लिए नहीं खेल रहा—वो देश के लिए खेल रहा है, उम्मीदों का बोझ, खेल के प्रति प्यार और अपने सपनों व हकीकत के बीच की जंग को साथ लिए हुए. टेस्ट सिर्फ एक खेल फिल्म नहीं है; ये उन फैसलों की कहानी है जो हमें परिभाषित करते हैं. मैं चाहता हूं कि दर्शक उसके संसार में कदम रखें और इसे नेटफ्लिक्स पर अनुभव करें.' टेस्ट फिल्म 4 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इसमें सिद्धार्थ के अलावा नयनतारा और आर माधवन भी हैं. फिल्म का निर्देशन एस. शशिकांत ने किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: