विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2015

टीम इंडिया में डबल रोल निभाने के लिए तैयार रवि शास्त्री

टीम इंडिया में डबल रोल निभाने के लिए तैयार रवि शास्त्री
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री दोहरी जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं। बांग्लादेश दौरे पर रवाना होने से पहले कोलकाता में जब नए कोच की बात उठी तो शास्त्री ने कहा कि टीम को मुख्य कोच की फिलहाल जरूरत नहीं है।

दरअसल, वर्ल्ड कप के बाद टीम के मुख्य कोच डंकन फ्लेचर का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड नए कोच की तलाश में जुटा है, लेकिन रवि शास्त्री ने कहा, हमारे पास तीन कोच पहले से ही हैं, हमें एक और कोच की जरूरत नहीं है। अगर जरूरत पड़ी तो मैं टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा दूंगा।

टीम इंडिया के साथ अभी बल्लेबाजी में सहायक कोच संजय बांगड़, गेंदबाज़ी में सहायक कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण में सहायक कोच आर श्रीधर जुड़े हुए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सदस्यता वाली सलाहकार समिति से सलाह मशविरा करके बोर्ड मुख्य कोच की नियुक्ति कर सकता है।

दूसरी ओर रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने केवल बांग्लादेश दौरे तक के लिए ही टीम डायरेक्टर बनाया है, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के साथ लंबे समय तक बने रहने के संकेत दिए हैं। उन्होंने अपनी भूमिका के बारे में कहा, बांग्लादेश दौरे के बाद मैं बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बातचीत करने के बाद अपने भविष्य के बारे में फैसला करूंगा। मैं किसी संभावना से इनकार नहीं कर रहा हूं। मैं आपकी उम्मीद से ज़्यादा समय तक टीम इंडिया के साथ बना रह सकता हूं।

रवि शास्त्री अपने क्रिकेट करियर के दौरान आक्रामक खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते थे। टीम इंडिया के मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट कोहली का नजरिया भी आक्रामक है। लिहाजा दोनों की जोड़ी का साथ लंबे समय तक बना रह सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रवि शास्त्री, टीम इंडिया, विराट कोहली, Ravi Shastri, Team India, Virat Kohli