विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2016

रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया

रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया
रवि शास्त्री की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन भरा है। पूर्व भारतीय कप्तान ने टीम के साथ बतौर निदेशक 18 महीने तक काम किया। उनका अनुबंध आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के समाप्त होने के साथ ही खत्म हो गया था।

शास्त्री ने कहा, 'हां, मैंने आज सुबह ही मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन भर दिया। मैंने वो सारे जरूरी दस्तावेज ई-मेल कर दिए हैं, जिन्हें विज्ञापन में मांगा गया था।' यह पूछने पर कि उन्होंने किसी तरह का प्रस्तुतिकरण या रोडमैप तैयार किया है, तो 80 टेस्ट मैच खेलने वाले इस अनुभवी क्रिकेटर ने कहा, 'बीसीसीआई ने जो मांगा था, मैंने उन्हें दे दिया है। अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मुझे भरोसा है या नहीं, तो मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि मेरा काम पद के लिए आवेदन भरना था और मैंने ऐसा कर दिया है। मैं किसी और चीज पर टिप्पणी नहीं कर सकता।'

हालांकि शास्त्री की टीम के सहयोगी स्टाफ संजय बांगड़, आर श्रीधर और भरत अरुण ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, पर बीसीसीआई सूत्रों का मानना है कि वे उन्हें बोर्ड की जरूरतों के हिसाब से उनकी पहले की भूमिका में जारी रखना चाहेंगे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रवि शास्त्री, टीम इंडिया, क्रिकेट कोच, बीसीसीआई, Ravi Shashtri, Team India, Cricket Coach, BCCI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com