
Rashid Khan, Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad, 51st Match: आईपीएल 2025 का 51वां मुकाबला बीते कल (दो अप्रैल) गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जहां एसआरएच की टीम को प्लेऑफ में बने रहने के लिए जीत हासिल करनी बेहद जरुरी थी. मगर उसे नाकामयाबी हाथ लगी. मैच के दौरान एसआरएच के फैंस को विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड से एक विस्फोटक पारी की उम्मीद थी. उन्होंने गुजरात के खिलाफ शुरुआत भी काफी शानदार तरीके से की. मगर उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकामयाब रहे. कंगारू खिलाड़ी को प्रसिद्ध कृष्णा ने राशिद खान के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. मैच के दौरान करामाती खान ने जिस तरीके से हेड का कैच पकड़ा वह चर्चा का विषय बन गया है.
दरअसल, एसआरएच की पारी का आगाज करते हुए हेड अच्छे लय में नजर आ रहे थे. ऐसे में उनके आक्रामक रुख को भांपते हुए कैप्टन गिल ने पारी का पांचवां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा के हाथ में थमाया. यहां कृष्णा ने अपने कप्तान को निराश भी नहीं किया. ओवर की तीसरी गेंद पर हेड ने बड़ा शॉट लगाने के इरादे से जोरदार अंदाज में बल्ला घुमाया. इस बीच बल्ले और गेंद के बीच संपर्क भी अच्छा रहा. मगर इतना भी अच्छा नहीं था कि वह सीमा रेखा के बाहर आसानी से चला जाए. इस दौरान डीप मिड पर तैनात राशिद खान ने अपनी बाईं तरफ एक लंबी दौड़ लगाते हुए डाइव लगाकर कैच पकड़ते हुए सबको हैरान कर दिया.
RASHID KHAN HAS TAKEN A STUNNER AT NARENDRA MODI STADIUM. 🤯pic.twitter.com/W4tvMSpGPQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 2, 2025
आउट होने से पूर्व हेड ने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 16 गेंदों का सामना किया. इस बीच 125.00 की स्ट्राइक रेट से 20 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके निकले. मैच के दौरान वह अपनी टीम के लिए पहले विकेट के रूप में आउट हुए. जिस दौरान उनका विकेट गिरा. उस दौरान टीम का स्कोर 4.3 ओवरों की समाप्ति के बाद 49 रन था.
यह भी पढ़ें- Jos Buttler: जोस बटलर का आईपीएल में तहलका, सूर्यकुमार यादव, डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं