
राशिद खान इस समय इंटरनेशनल टी20 रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
31 मई को लार्ड्स में खेला जाएगा यह मैच
राशिद खान मैच में वर्ल्ड इलेवन से खेलेंगे
टीम में शाकिब, तमीम और अफरीदी भी होंगे
यह भी पढ़ें: एक वनडे मैच ऐसा, जिसमें दोनों टीमों के गेंदबाज ने हासिल किए 6-6 विकेट
इन तीनों से पहले पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक के अलावा श्रीलंका के तिसारा परेरा भी मैच में वर्ल्ड इलेवन टीम की ओर से खेलने की पुष्टि कर चुके हैं. आईसीसी वर्ल्ड इलेवन का नेतृत्व इंग्लैंड के वनडे कप्तान इयोन मोर्गन करेंगे. आने वाले दिनों में टीम के साथ कुछ और बड़े नाम जुड़ने की संभावना है."If the West Indies are now looking upon us for help, then there shouldn’t be a hesitation for even a second."@rashidkhan_19 is looking forward to being part of the ICC World XI for #CricketRelief! https://t.co/UBjsMNJXUl pic.twitter.com/jzuxSm3g7l
— ICC (@ICC) April 23, 2018
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज इस समय आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप का मौजूदा चैम्पियन है. इस मैच में इंडीज टीम की कमान कार्लोस ब्रेथवेट के हाथ में होगी. टीम में धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल के अलावा मार्लन सैमुअल्स , सैमुअल बद्री और आंद्रे रसेल सरीखे खिलाड़ी भी शामिल होंगे. चैरिटी मैच से होने वाली आमदनी को तूफान से क्षतिग्रस्त पांच स्टेडियमों और सामुदायिक क्रिकेट सुविधाओं के पुनर्निर्माण और नवीनीकरण के लिए दिया जाएगा. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं