अपगानिस्तान का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में दो चीज़ें सामने आती हैं. पहला तालिबान और दूसरा क्रिकेट. जबसे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हुआ है, तब से पूरी दुनिया में अफगानिस्तान को लेकर अलग पहचान बन गई है. हालांकि, क्रिकेट ने बहुत कुछ बदला भी है. जिन हाथों में लोग बंदूक की उम्मीद कर रहे थे, अब उन हाथों में बल्ला और गेंद देखा जा रहा है. एक वाक्य में कहें तो अफगानिस्तान की पहचान पर अब क्रिकेट से हो रही है.
वर्तमान में विश्वकप का मैच चल रहा है. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने आज बांग्लादेश को हराकर शान से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. ये अफगानी टीम के लिए कोई नया चमत्कार नहीं है, इससे पहले भी टीम ने आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में उलटफेर किए हैं. इस उपलब्धि पर अफगानिस्तान के मंत्री ने स्टार खिलाड़ी राशिद खान से वीडियो कॉल के जरिए बात की और बधाई दी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है.
देखें वीडियो
د هېواد د بهرنیو چارو وزیر ښاغلي امیر خان متقي د نړیوال جام نیمه پایلوبو ته د افغان اتلانو د لارموندنې په پار لوبډلمشر راشد خان ته مبارکي ورکړه او لوبډلې ته یې د لا زیاتو بریاو غوښتنه وکړه، د دوی بشپړې ټیلیفوني خبرې اترې دلته اورېدلی شئ. pic.twitter.com/YMz3jI6Mwe
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 25, 2024
देश के विदेश मंत्री श्री अमीर खान मुत्ताकी ने अफगान टीम के कप्तान राशिद खान को विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई दी और टीम की और सफलता की कामना की. आप यहां उनकी पूरी टेलीफोन बातचीत सुन सकते हैं.
संकट में था देश, फिर हुई धांसू एंट्री
तालिबान की एंट्री के बाद देश में क्रिकेट पर खतरा मंडराने लगा, लेकिन तमाम विषम परिस्थियों के बावजूद अफगान एक बेहतरीन क्रिकेट टीम के रूप में उभरे. आज इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखते हैं. एक संयोग इस टीम के साथ हैं. दरअसल, 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. उसने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को करीब-करीब हार की कगार पर ला दिया था. वहीं, 2023 के वर्ल्ड कप में उसने इंग्लैंड को शिकस्त देकर हर किसी को चौंका दिया. इसी वर्ल्ड कप में उसने श्रीलंका और पाकिस्तान को भी हराया.वनडे की रैंकिंग में वो 9वें स्थान पर है तो टी20 में वो 10वें नंबर पर है.
मिलिए स्टार प्लेयर्स से
राशिद खान, गुरबाज, नवीन उल हक जैसे खिलाड़ी की गिनती तो दुनिया के स्टार प्लेयर्स में होती है. दुनिया की सभी टीमें अब इनके लिए प्लान बनाते हैं. आईपीएल में खेलने के बाद इनकी पहचान एक सुर स्टार के रूप में होने लगी है.
भारत को मानते हैं अपना आदर्श
ये टीम भारत को अपना आदर्श मानती है. इंडिया को अपना दूसरा घर और खिलाड़ियों को भाई. भारत की तरह ब्लू जर्सी पहनती है ये टीम, इंडियन खिलाड़ियों की कॉपी करते हैं कई खिलाड़ी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी अफगानिस्तान क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
अजय जडेजा ने फ्री में काम किया
अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप के 'सेमी फाइनल' में प्रवेश कर लिया है. अफगान लड़ाकों के इस जीत से पूरी दुनिया हैरान है. टूर्नामेंट में उनकी तरफ से गजब का प्रदर्शन किया जा रहा है. उनकी इस कामयाबी में कहीं न कहीं एक भारतीय दिग्गज खिलाड़ी का भी अहम योगदान दिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वह कौन खिलाड़ी है. तो यह कोई और नहीं टीम इंडिया की पूर्व कप्तान अजय जडेजा हैं.
अजय जडेजा मौजूदा समय में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ तो नहीं जुड़े हुए हैं, लेकिन आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अफगान टीम में मेंटर की भूमिका अदा की थी. उस दौरान भी अफगानिस्तान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. हालांकि, उसका सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा. लेकिन वहां अजय जडेजा की तरफ से मिला सुझाव अब उनके काम आ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं