विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2024

''पावर हाउस परफॉर्मेंस'', भारत की जीत देख दहल गया पाकिस्तानी दिग्गज, जानें रोहित शर्मा को लेकर क्या कहा

Ramiz Raja reaction on Indian Team: पाकिस्तान की तरफ से भी रोहित एंड शर्मा कंपनी के लिए शुभकामनाएं आ रही हैं. ग्रीन टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रमीज रजा ने भारतीय टीम की जमकर सराहना की है.

''पावर हाउस परफॉर्मेंस'', भारत की जीत देख दहल गया पाकिस्तानी दिग्गज, जानें रोहित शर्मा को लेकर क्या कहा
Ramiz Raja

Ramiz Raja reaction on Indian Team: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम की चारो तरफ जमकर सराहना हो रही है. लोग लगातार टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं. पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरफ से भी रोहित एंड शर्मा कंपनी के लिए शुभकामनाएं आ रही हैं. ग्रीन टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रमीज रजा ने भी ब्लू टीम को बधाई दी है. 

61 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का कहना है, 'भारत ने सबको याद दिला दिया है कि वह कितनी बड़ी टीम बन चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका पावर हाउस परफॉर्मेंस रहा. बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में उनका कोई तोड़ नहीं था.'

उन्होंने आगे कहा, 'कप्तानी के पॉइंट्स ऑफ व्यू से और फील्डिंग के पॉइंट्स ऑफ व्यू से सभी क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया को उन्होंने मात दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने मार्श और हेड के बदौलत कोशिश तो की लेकिन इस भारतीय गेंदबाजी क्रम के सामने 200 रन बनाना बड़ा मुश्किल काम था. रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को हमेशा याद रखा जाएगा. बहुत बड़ी बात है.'

शोएब अख्तर ने भी की सराहना 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद शोएब अख्तर का भी बयान सामने आया है. उनका कहना है कि वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम जो "डिप्रेशन" से गुजर रही थी. उस "डिप्रेशन" को उन्होंने अब जीत में बदल दिया है. 

अख्तर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भारतीय टीम आज के मुकाबले में उन्हें मारने के लिए उतरी थी. मैदान में रोहित शर्मा का धमाका देखने को मिला. उन्होंने वही किया जो उन्हें करना था. क्या इंटेन के साथ खेले हैं आज वह. क्या उसने फैटी लगाई है. क्या उसने स्टार्क को मारा है. मेरा दिल कर रहा था कि रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 150 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- 'स्पाइडर मैन' से 'लेजी मैन' बने ऋषभ पंत तो भड़क गए रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह, बीच मैदान में लगा दी क्लास, VIDEO
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com