रणजी ट्रॉफी में 12 साल के लंबे समय बाद वापसी कर रहे विराट कोहली को देखने बड़ी संख्या में फैंस आए थे. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले दिन इतनी संख्या में फैंस आए कि शुरुआत में भगदड़ की स्थिति बनी. दूसरे दिन भी फैंस का उत्साह कम नहीं हुआ और स्टेडियम के सभी गेट फैंस के लिए खोले गए. लेकिन फैंस को निराशा हाथ लगी. पहले दिन विराट की जहां बल्लेबाजी नहीं आई तो दूसरे दिन विराट ने जल्दी ही विकेट गंवा दिया. वहीं जैसे ही विराट आउट हुए, वैसे ही फैंस स्टेडियम खाली करने लगे.
विराट के आउट होते ही फैंस निकले
विराट कोहली ने 12 साल बाद घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट रणजी ट्रॅाफी में वापसी की, लेकिन यह उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही. शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ खेले जा रहे मैच में कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली दूसरे दिन दिल्ली की पारी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. उन्हें देखने के लिए हजारों प्रशंसक स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चली. वह सिर्फ 15 गेंदो पर 6 रन बनाकर 28 वें ओवर में रेलवे के तेज गेंदबाज हिमाशुं सांगवान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
After the dismissal of Virat Kohli king fans leaving the stadium 😔
Virat Kohli was the only reason fans were watching , it's sad seeing King Kohli fans departing with disappointment. #ViratKohli | #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/bqFnqj48jKविराट के आउट होते ही फैंस निकले
कोहली ने आउट होने से ठीक पहले एक शानदार चौका लगाया था, इसके बाद उन्होंने कवर ड्राइव खेलने की कोशिश की,लेकिन गेंद अचानक अंदर की ओर आ गई और उनके बैट और पैड के बीच से निकलकर सीधा विकेट पर जा लगी. जैसे ही कोहली का ऑफ स्टंप उखड़ा, रेलवे के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे,जबकि दर्शक हैरान रह गए .कोहली निराश होकर पवेलियन लौटे,और कई दर्शक भी स्टेडियम से बाहर जाने लगे. उनके आउट होने के बाद दिल्ली का स्कोर 27.4 ओवर में 86/3 हो गया.
इससे पहले, रेलवे ने पहली पारी में 241 रन बनाए थे, विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव ने 95 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था. दिल्ली के गेंदबाजों ने रेलवे को सस्ते में समेटने का अच्छा काम किया था, लेकिन अब उनकी बल्लेबाजी की परीक्षा थी. कोहली की वापसी से दिल्ली की टीम को मजबूती मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उनका जल्दी आउट होना बड़ा झटका साबित हुआ, अब फैन्स को उम्मीद होगी कि वह दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और दिल्ली को मैच में वापसी दिलाएंगे.
यह भी पढ़ें: Who is Himanshu Sangwan: 23 मैच, 77 विकेट... कौन हैं हिमांशु सांगवान, जिन्होंने विराट कोहली को बोल्ड कर मचाई सनसनी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं