
Rahul Dravid: Mitchell Starc और अफरीदी से भारतीय गेंदबाज की तुलना पर द्रविड़ ने दिया जवाब
IND vs AUS Rahul Dravid: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium )में खेला जाएगा जिसे पहले फिरोजशाह कोटला स्टेडियम कहा जाता है. टेस्ट मैच से पहले टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मीडिया से बात की और टीम की रणनीति पर अपनी राय दी. वहीं, NDTV की पत्रकार सुनिता हंसराज ने टीम के कोच द्रविड़ से टीम इंडिया में क्वॉलिटी लेफ्टहैंड पेसर्स के न होने को लेकर सवाल किया. हुआ ये कि प्रेस से बात करने के क्रम में NDTV की पत्रकार ने कोच द्रविड़ से सवाल किया और पूछा, 'भारतीय टीम में लेफ्ट हैंड तेज गेंदबाज नहीं हैं जैसा विरोधी टीम में मिचेल स्टार्क या फिर पाकिस्तानी टीम में शाहीन अफरीदी है, इस पर आप क्या कहेंगे ?', द्रविड़ ने इस सवाल का दिलचस्प जवाब दिया.
कोच द्रविड़ ने इस सवाल पर अपनी राय दी और कहा कि, 'सिर्फ बाएं हाथ का गेंदबाज होने से उसे सीधे टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है. उसे घरेलू स्तर पर परफॉर्म करना होगा. इसके बाद ही टीम में उसका चयन होगा. हमारे चयनकर्ता बाएं हाथ के गेंदबाज की खोज लगातार कर रहे हैं. एक बाएं हाथ का गेंदबाज अपने साथ कई विविधताएं लेकर आता है. अर्शदीप ने हाल ही में वनडे में बेहतर करके दिखाया है.'
कोच द्रविड़ ने कहा कि, हमारे पास भी दिग्गज बाएं हाथ के गेंदबाज रहे हैं. इरफान पठान, जहीर खान का नाम आप लेना भूल गए. द्रविड़ ने इसके बाद मजाकिया अंदाज में पत्रकार के सामने एक सवाल रख दिया.
भारतीय टीम के कोच ने सीधे तौर पर उनसे कहा, अगर आपके नजर में 6फीट वाले बॉलर हैं तो हमें बताएं, भारत में लंबे बॉलर को खोज निकाल पाना काफी मुश्किल होता है. आपने मिशेल स्टार्क और शाहीन शाह अफरीदी का नाम लिया, लेकिन भारत में हमें 6 फीट 5 इंच वाले गेंदबाज मुश्किल से ही मिलते हैं जो बाएं हाथ के गेंदबाज हों.' भारतीय टीम के कोच ने खलील अहमद और मुकेश चौधरी का भी नाम किया औऱ कहा कि, हम इनपर कड़ी नजर रख रहे हैं.
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी को दिल्ली में खेला जाएगा. दिल्ली में भारत 36 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है.
--- ये भी पढ़ें ---
* "Shikhar Dhawan ने तोड़ी चुप्पी, ODI World Cup के लिए Team India में वापसी कर पाएंगे या नहीं, खुलकर बोले
* W, W, W, W, W, 20 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने 150kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर PSL में काटा गदर, फैन्स बोले- 'अगला शोएब अख्तर', देखें Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi