विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2024

अब राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय ने भी मचाई सनसनी, इस प्रदर्शन ने दिला दिए 2 अवार्ड

Rahul Dravid Younger son: अभी तक बड़े बेटे समित के ही चर्चे हो रहे थे, लेकिन अब छोटे मियां भी सामने आ गए हैं

अब राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय ने भी मचाई सनसनी, इस प्रदर्शन ने दिला दिए 2 अवार्ड
राहुल द्रविड़ के दोनों ही बेटे घरेलू क्रिकेट में जलवा बिखेर रहे हैं
नई दिल्ली:

Rahul Dravid's younger Son: टीम इंडिया के पूर्व कोच और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बेटों ने पालने में ही अपने पांव के संकेत दे दिए हैं! बड़ा बेटा समित द्रविड़ पहले से ही अंडर-19 क्रिकेट में नाम कमा रहा है, तो अब छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ ने भी धमाल मचाना शुरू कर दिया है. अन्वय ने कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के वार्षिक पुरुस्कारों दो अवार्ड झटके. दो हफ्ते पहले ही अन्वय ने कर्नाटक के लिए खेलते हुए झारखंड के लिए देश की जूनियर विजय मर्चेंट ट्रॉफी में शतक जड़ा था. वास्तव में अन्वय द्रविड़ पिछले साल किए गए तूफानी प्रदर्शन के सिलसिले को ही आगे बढ़ा रहे हैं. और यह प्रदर्शन उन्हें जल्द ही राज्य की अंडर-19 टीम में भी जगह दिला सकता है. 

इस प्रदर्शन से पिता को किया गौरवान्वित

हालांकि, अन्वय को ये दोनों  अवार्ड पिछले साल के सीजन के प्रदर्शन के लिए दिए गए. इस सीजन में अन्वय द्रविड़ ने  5 मैचों में 45 के औसत से कर्नाटक के लिए सबसे ज्यादा 357 रन बनाए. साथ ही, अन्वय ने चार हाफ सेंचुरी भी जड़ी थीं. उनका बेस्ट स्कोर 78 का रहा था. वहीं, अन्वय को  विजय क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए राज्य के अंडर-14 में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए एक और पुरस्कार दिया गया. 

बड़ा बेटा भी मचा रहा है धमाल

वहीं, द्रविड़ के बड़े  बेटे समित द्रविड़ की बात करें, तो उन्हें पिछले दिनों सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय अंडर-19 टीम में चुना गया था. लेकिन चोट लगने के कारण समित पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. इसके कारण समित अंडर-19 एशिया कप भी नहीं खेल सके. इसके बाद वह अंडर-19 उम्र पार कर चुके थे. अब समित का पूरा ध्यान कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में करियर का आगाज करने पर लगा हुआ है. और जल्द ही उनका करियर शुरू हो सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com