विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2024

Rahul Dravid: "इनके खिलाफ हमें...", भारतीय कोच ने माना, अफगानिस्तान की टीम है खतरनाक, उलटफेर करने का रखती है मद्दा

Rahul Dravid on IND vs AFG Match: सुपर 8 में भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ खेलकर अपने अभियान की शुरूआत कर रही है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात की और इस टीम को ...

Rahul Dravid: "इनके खिलाफ हमें...", भारतीय कोच ने माना, अफगानिस्तान की टीम है खतरनाक, उलटफेर करने का रखती है मद्दा
Rahul dravid on Super 8 match

Rahul Dravid on Afghanistan team: भारत के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid ) ने माना है कि टी-20 फॉर्मैट में अफगानिस्तान की टीम काफी खतरनाक टीम है. दरअसल, भारत और अफगानिस्तान की टीम के बीच सुपर 8 मैच खेला जाने वाला है. केंसिंग्टन ओवल में दोनों टीमें एक दूसरे (IND vs AFG) के खिलाफ खेलने वाली है. बता दें कि भारतीय टीम अपने ग्रुप स्टेज में एक भी मैच नहीं हारी  थी तो वहीं अफगानिस्तान को केवल एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम को हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया था. ऐसे में भारतीय टीम के कोच ने माना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हम पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगे.

द्रविड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ""हम जानते हैं कि अफगानिस्तान इस खेल के फॉर्मैट में बहुत खतरनाक टीम है. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से यह दिखा दिया है. "उनके पास खेल के दूसरे फॉर्मेट में खेलने का अनुभव नहीं हो लेकिन उनके कई खिलाड़ी बहुत सी टी20 लीग में खेलते हैं, वास्तव में हमारे कुछ खिलाड़ियों से भी अधिक.."

ये भी पढ़े-  "T20 World Cup 2024: सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने के करीब, ऐसा करते ही तोड़ देंगे धोनी का रिकॉर्ड

बता दें कि लीग स्टेज में अफगानिस्तान को वेस्टइंडीज ने 104 रन से हरा दिया था. ऐसे में भारतीय कोच ने कहा कि यह ऐसा नहीं है. किसी भी दिन खेल खराब हो सकता है. अफगानिस्तान के साथ अच्छे स्पिनर्स भी हैं जो मैच को बदल सकते हैं. हम उनसे सतर्क हैं. "वहीं, कोच ने माना है कि स्पिनर्स के आने से पहले हमें उनके तेज गेंदबाजों से निपटना होगा. इस टूर्नामेंट में फजलहक फारूकी  ने शानदार गेंदबाजी की है उनके खिलाफ हम संभल कर आगे बढ़ेंगे."  द्रविड़ ने आगे कहा, फारूकी और नवीन-उल-हक दोनों ने काफी क्रिकेट खेला है, वे दोनों गेंद को स्विंग भी करते हैं. मुझे लगता है कि उनके गेंदबाज इस फॉर्मेंट में दुनिया भर में सबसे ज्यादा मांग वाले गेंदबाजों में से हैं. "हम समझते हैं कि यह हमारे लिए एक चुनौती होगी और हमें इसका मुकाबला करने के लिए अच्छा खेलना होगा."  बता दें कि फारूकी इस टूर्नामेंट में  4 मुकाबलों में 12 विकेट लिए हैं. फारूकी  ने 12 में 9 विकेट पावरप्ले में ही चटकाए हैं. 

प्लेइंग इलेवन को लेकर बोले राहुल द्रविड़

कोच द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कहा, "कैरेबियाई सरजमीं पर आकर क्रिकेट खेलना अच्छा है. कुछ अभ्यास सत्र किये. हम तैयार हैं. अफगानिस्तान एक बहुत ही खतरनाक टीम है. वहीं, द्रविड़ ने भारतीय इलेवन को लेकर भी बात की और कहा कि, "भारत अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर लचीला रहेगा और परिस्थितियों के अनुसार इसमें बदलाव करेगा. हर स्थिति अलग होती है, इसे पत्थर की लकीर नहीं बनाया जा सकता.मैं लचीलेपन में विश्वास करता हूं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हमने अक्षर को ऊपर भेजा. ऋषभ को ऊपर तीसरे नंबर पर उतारा, इसमें काफी सोच-विचार किया गया. मुझे नहीं लगता कि टेस्ट  में हमारे पास यह लचीलापन होगा. टी20 में आप बल्लेबाजी में ज्यादा लचीलापन देखते हो."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com