विज्ञापन
This Article is From May 20, 2014

जुझारूपन ने राजस्थान को मजबूत टीम बनाया है : राहुल द्रविड़

जुझारूपन ने राजस्थान को मजबूत टीम बनाया है : राहुल द्रविड़
अहमदाबाद:

राजस्थान रॉयल्स के मेंटर राहुल द्रविड़ ने कहा कि उनकी टीम को ‘अंडरडॉग’ कहलाने में कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन उनके जुझारूपन ने उन्हें मजबूत टीम बना दिया है।

पिछले सत्र में टीम को प्लेऑफ तक ले जाने वाले द्रविड़ ने कहा कि उनकी टीम का जोर हर खिलाड़ी को स्पष्ट जिम्मेदारी देने और मैदान पर रणनीति पर अमल में रहा है।

उन्होंने कहा, यदि आप कागजों पर हमारी टीम को देखें तो आप हमें अंडरडॉग कहेंगे क्योंकि हमारे पास सितारे नहीं है। लेकिन हमें इससे कोई परेशानी नहीं है। हम इसकी परवाह नहीं करते। हमें पता है कि हर टीम अच्छी है और हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हम इससे आगे की नहीं सोचते।

उन्होंने कहा, हमारे पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं। हम कुछ सितारों पर निर्भर नहीं हैं। हमारे खिलाफ खेलने वालों को पता है कि हम जुझारूपन से खेलेंगे। हम भले ही हर मैच नहीं जीत सकें, लेकिन हमेशा संघर्ष करेंगे और कड़ी चुनौती देंगे। हम अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराएंगे। टीम के मेंटर के रूप में अपनी भूमिका के बारे में द्रविड़ ने कहा, अब दबाव कम है क्योंकि मैं टीम का कप्तान नहीं हूं। यह रणनीति और योजना की बात है। मैं पैडी उपटन, जुबिन भरूचा और मोंटी देसाइ के साथ काम कर रहा हूं ताकि खिलाड़ियों को अच्छा माहौल मिल सके। उन्होंने आईपीएल की वेबसाइट से कहा, आखिर में प्रदर्शन करना उनका काम है। हमारा काम अच्छा माहौल बनाना है ताकि वे अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें। हम उनके लिए रणनीति बनाते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान रॉयल्स, राहुल द्रविड़, आईपीएल, Rajasthan Royals, Rahul Dravid, IPL
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com