विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2022

VIDEO: हैरतअंगेज तरीके से Ashwin को मिला जीवनदान, हाथ में गेंद पकड़कर खड़ा रहा विंडीज खिलाड़ी

आर अश्विन और दिनेश कार्तिक ने सातवें विकेट के लिए अटूट 52 रन की साझेदारी कर भारत के स्कोर को 190 रन तक पहुंचाया. इसके अलावा उन्होंने 22 रन देकर 2 विकेट लेने का भी काम किया.

VIDEO: हैरतअंगेज तरीके से Ashwin को मिला जीवनदान, हाथ में गेंद पकड़कर खड़ा रहा विंडीज खिलाड़ी
R Ashwin को Obed McCoy से मिला जीवनदान
नई दिल्ली:

कुछ समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) पर शुक्रवार को सभी की निगाहें बनी हुई थी. अपनी गेंदबाजी के अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ दूसरी वजहों से सुर्खियों में जगह बनाई. टी20 सीरीज के पहले मैच में अश्विन को बल्लेबाजी के दौरान एक हैरतअंगेज जीवनदान (Aswin Run out) मिला. ओबेद मैककॉय (Obed McCoy) के पास उन्हें रन आउट करने का सुनहरा मौका था लेकिन उन्होंने उसे मिस कर दिया.

विंडीज खिलाड़ी के लिए ये मौका 18वें ओवर में आया जब दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने लॉन्ग ऑफ की ओर डबल लेने के लिए गेंद को मारा. नॉन स्ट्राइक छोर की ओर दौड़ते हुए अश्विन को बचने के लिए ड्राइव लगाने की जरूरत पड़ी. लेकिन कहानी दिलचस्प इसलिए होती है क्योंकि अगर ओबेद मैककॉय रन आउट कर देते तो अश्विन आउट हो जाते. मगर उन्होंने ऐसा किया ही नहीं.

थ्रो के बाद गेंद मैककॉय के हाथों में थी लेकिन हैरानी की बात है उन्होंने स्टंप्स पर नहीं लगाया, जबकि अश्विन तब भी क्रीज से काफी दूर थे.

13 रन बनाकर नाबाद रहने वाले अश्विन और कार्तिक ने सातवें विकेट के लिए अटूट 52 रन की साझेदारी की. जिसकी वजह से भारत ने 190/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंद पर 64 रन बनाए और भारत को शुरुआत में ही आरामदायक स्थिति में पहुंचाया.

जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना सकी. जिसमें शमरह ब्रूक्स ने सबसे ज्यादा 15 गेंद पर 20 रन बनाए. ये मैच 68 रन के साथ जीतकर भारत ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ अपने विजय रथ को जारी रखा. 

“तुम लंगोट में थे.. सम्मान करो”, Tendulkar के ट्वीट का ऐसा रिप्लाई देना Labuschagne को पड़ा भारी 

सौरव गांगुली एक बार फिर करेंगे क्रिकेट मैदान पर वापसी, इस खास मौके पर खेलते दिखेंगे ‘दादा' 

Birmingham 2022: दूसरे दिन भारत का पूरा शेड्यूल, आज पदकों का खाता खोलेंगी मीराबाई चानू 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com