विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2016

आर अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर टॉप पर, 39 टेस्ट में 220 विकेट हैं उनके नाम

आर अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर टॉप पर, 39 टेस्ट में 220 विकेट हैं उनके नाम
आर अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर टॉप पर (फाइल फोटो)
दुबई: भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में फिर शीर्ष पर पहुंच गए जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट में 140 रन देकर 13 विकेट चटकाए. अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया जिन्होंने तीन मैचों में 27 विकेट लिए. अब उनके नाम 39 टेस्ट में 220 विकेट हैं.

इंदौर में आखिरी टेस्ट से पहले अश्विन रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थे लेकिन उन्होंने तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और डेल स्टेन को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया. वह हरफनमौलाओं की सूची में भी शीर्ष पर हैं. पिछले साल वर्ष की अंतिम रैंकिंग में शीर्ष पर रहे अश्विन जुलाई में फिर नंबर एक तक पहुंचे थे. वह 2000 के बाद से 900 अंक हासिल करने वाले गेंदबाजों मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैकग्रा, वेर्नोन फिलैंडर, डेल स्टेन और शान पोलाक की जमात का हिस्सा हो गए.

-- --- --- ---
पढ़ें ब्लॉग- 'नए मास्टर', 'दीवार' और 'जम्बो' यहां हैं... लेकिन वीरू कहां हैं
-- --- --- ---

टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे कैरियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंच गए. चेतेश्वर पुजारा एक पायदान चढ़कर 14वें और कप्तान विराट कोहली चार पायदान चढ़कर 16वें स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड के लिये सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 10 पायदान चढ़कर 58वें स्थान पर पहुंच गए जबकि जिम्मी नीशाम 12 पायदान की छलांग लगाकर 70वें स्थान पर हैं.

हरफनमौलाओं में भारत के रविंद्र जडेजा कैरियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर हैं. टीम रैंकिंग में पाकिस्तान अगर वेस्टइंडीज को 3.0 से हरा भी देता है तो भी नंबर एक की रैंकिंग हासिल नहीं कर सकेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आर अश्विन, अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, R Ashwin, Ravichandran Ashwin, ICC Test Bowlers Ranking, आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com