विज्ञापन
This Article is From May 27, 2014

आईपीएल-7 : बारिश की वजह से एक दिन टला पहला क्वालिफायर मैच

आईपीएल-7 : बारिश की वजह से एक दिन टला पहला क्वालिफायर मैच
कोलकाता:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के तहत मंगलवार को ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब टीमों के बीच होने वाला पहला क्वालिफायर मैच बारिश के कारण बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली ने कहा, 'मैच रेफरी रोशन महानामा ने बारिश के कारण मैच स्थगित करने की घोषणा की है। महानामा ने अंपायरों के साथ मैदान का मुआयना करने के बाद यह निर्णय लिया। अब यह मैच बुधवार को खेला जाएगा।'

ईडन गार्डंस में ही बुधवार को यह मैच शाम चार बजे से शुरू होगा। मंगलवार के लिए खरीदे गए टिकट बुधवार को भी वैध रहेंगे। अगर बुधवार को भी मैच एक भी गेंद फेंके बगैर रद्द हो जाता है, उसी अवस्था में दर्शकों को टिकट की कीमत वापस की जाएगी। बारिश के कारण दोनों टीमें सोमवार को अभ्यास नहीं कर सकीं।

बुधवार को भी अगर मैच रद्द हो जाता है, तो शीर्ष स्थान के साथ क्वालिफाई करने वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब को विजेता घोषित कर दिया जाएगा और वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, आईपीएल 7, कोलकाता नाइट राइडर्स, Kings Eleven Punjab, किंग्स इलेवन पंजाब, Kolkata Knight Riders, IPL