
PSL 2025 Matches Shifted To Dubai: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर अब खेल पर भी पड़ने लगा है. पड़ोसी देश पाकिस्तान सुपर लीग का एक रोमांचक मुकाबला नौ मई को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था. मगर बीते कल (आठ मई 2025) भारत की तरफ से किए गए एक ड्रोन हमले की चपेट में यह स्टेडियम भी आ गया. जिसके बाद इस मैच को फिलहाल आगे के लिए टाल दिया गया है. यही नहीं बताया जा रहा है कि शेष बचे मुकाबले अब दुबई में खेले जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेष बचे मुकाबलों के लिए विदेशी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान छोड़ यूएई के लिए रवाना होना भी शुरू कर दिया है. हालांकि, वहां पहला मुकाबला कब खेला जाएगा. इस तारीख की पुष्ठी नहीं हो पाई है. क्योंकि पीसीबी की तरफ से अबतक यह तय नहीं हो पाया है कि कौन से मैच किस मैदान पर खेले जाएंगे.
टूर्नामेंट के यूएई रवाना होने से पहले शेष बचे मुकाबले शेड्यूल के मुताबिक रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में खेले जाने थे. इनमें से चार मुकाबले रावलपिंडी, तीन लाहौर और एक मुल्तान में खेले जाने थे.
पेड़ से टकराने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुई ड्रोन
बताया जा रहा है कि भारत की तरफ से मैदान को निशाना बनाकर हमला नहीं किया गया था. मगर एक पेड़ के बीच में आ जाने से भारतीय ड्रोन टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे स्टेडियम के पास स्थित कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे के बाद वहां के अधिकारियों ने घटना स्थल को सील कर दिया है. यही नहीं अधिकारी यह भी पता लगाने की कोशिश में जुड़े हुए हैं कि क्या यह ड्रोन कोई पेलोड लेकर जा रहा था. फिलहाल इस घटना में दो नागरिक घायल हैं और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: 'बम आ रहा है...', डरी-सहमी चीयरलीडर का वीडियो हुआ वायरल