विज्ञापन
This Article is From May 09, 2025

VIDEO: 'बम आ रहा है...', डरी-सहमी चीयरलीडर का वीडियो हुआ वायरल

Cheerleader Viral Video: एक चीयरलीडर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह धर्मशाला में मैच रद्द होने के बाद वहां की स्थिति से लोगों को रूबरू करा रही है.

VIDEO: 'बम आ रहा है...', डरी-सहमी चीयरलीडर का वीडियो हुआ वायरल
डरी-सहमी चीयरलीडर का वीडियो हुआ वायरल

Cheerleader Viral Video: मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रहे हैं. यही वजह है कि बीते कल (आठ मई) पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा मैच सुरक्षा कारणों की वजह से रद्द करना पड़ा. मिली चेतावनी के बाद जब खिलाड़ियों एवं दर्शकों को स्टेडियम से सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा था. उस दौरान एक चीयरलीडर ने वहां की स्थिथि से लोगों को रूबरू कराया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

वायरल हो रहे वीडियो में चीयरलीडर को कहते हुए सुना जा सकता है, 'खेल के बीच में पूरे स्टेडियम को खाली करवा दिया गया. यह बहुत ही डरावना दृश्य था. हर कोई बस चिल्ला रहा था कि बम आ रहे हैं. अभी भी यह काफी डरावना है. सच में हम धर्मशाला से बाहर जाना चाहते हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि आईपीएल (बोर्ड) के लोग हमारी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे. वास्तव में यह बहुत डरावना है. पता नहीं मैं क्यों रो रही हूं. मुझे लगता है मैं अब भी सदमे में हूं. पता नहीं क्या हो रहा है.'

बता दें इस वाक्ये के बाद बीसीसीआई खिलाड़ियों को सुरक्षित दिल्ली लाने के लिए स्पेशल ट्रेन का बंदोबस्त कर रही है. खबरों की माने तो इसी ट्रेन से सपोर्ट स्टाफ और ब्रॉडकास्ट टीम को भी राजधानी लाया जाएगा. 

मिली जानकारी के मुताबिक धर्मशाला में फंसे सभी खिलाड़ियों को पहले ऊना पहुंचाया जाएगा. उसके बाद ऊना से सभी खिलाड़ी स्पेशल ट्रेन के जरिए राजधानी दिल्ली आएंगे. 

यह भी पढ़ें- IPL 2025 होगा रद्द? आज लिए जाएगा फैसला, राजीव शुक्ला के बयान से मची खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com