
PSL 2024: कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. वजह है क्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाज उस्मान तारिक का हैरतअंगेज एक्शन और रन-अप. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हर तरफ हो रही है. कराची किंग्स के खिलाफ पाकिस्तान सुपर लीग मैच के दौरान क्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में दो विकेट चटका दिए.
उस्मान तारिक की गेंद को टिम सीफर्ट समझ नहीं पाए और lbw आउट हो गए, जबकि जेम्स विंस ने भी गेंद को बैकफुट पर खेला और वह भी lbw आउट आउट होकर पवेलियन लौट गए. जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वो था उनका गेंदबाजी एक्शन और रन-अप.
Usman Tariq's double-strike in his first over! ⚡⚡#HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #KKvQG pic.twitter.com/2MJ4Khoksf
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 29, 2024
उस्मान तारिक का एक सिंपल ऑफ-स्पिन एक्शन है लेकिन गेंद डालने से पहले वह थोड़ा सा रूक जाते हैं, जो बल्लेबाज के कंसंट्रेशन को तोड़ने में कारगर साबित होता है. अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी कभी-कभी अपने गेंदबाजी एक्शन को रोकते हुए नजर आते हैं.
क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई गेंदबाज हुए हैं जो अपने अजीब गेंदबाजी एक्शन के लिए जाने जाते हैं. इनमें से कुछ नाम हैं भारतीय खिलाड़ी केदार जाधव, पाकिस्तानी गेंदबाज सोहेल तनवीर, श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा, दक्षिण अफ्रीका के पॉल एडम्स और श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन. हालांकि, इन गेंदबाजों का गेंदबाजी एक्शन अजीब था, लेकिन वह उनके लिए वरदान साबित हुआ और उन्हें सफलता हासिल करने में भी मदद मिली.
ये भी पढ़ें- PSL 2024 : मैच के दौरान मोहम्मद नवाज ने इमाद वसीम को मारा मुक्का, VIDEO हो रहा वायरल
ये भी पढ़ें- VIDEO: लाइव मैच के दौरान हुई 'फिक्सिंग'! जानबूझकर खिलाड़ी हुए आउट, क्रिकेट जगत में मचा हाहाकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं